भारत ने मचाया धमाल! साउथ एशियन एथलेटिक्स में 32 पदक अब तक झोली में
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय एथलीट्स ने कुल 32 पदक अपने नाम कर लिए हैं. दूसरा दिन समाप्त होने तक भारत ने 12 गोल्ड, 14 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिए हैं. 26 अक्टूबर को होगा समापन.

Naxatra Sports News
रांची : साउथ एशियन एथलेटिक्स सीनियर चैंपियनशिप 2025 के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय एथलीट्स ने कुल 32 पदक अपने नाम कर लिए हैं. पहले दिन की भांति दूसरे दिन भी भारत का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा. दूसरा दिन समाप्त होने तक भारत ने 12 गोल्ड, 14 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिए हैं.
वहीं दूसरे नंबर पर रहे श्रीलंका ने अब तक 23 मेडल अपने नाम किए हैं. इन दो दिनों में कई ट्रैक एंड फील्ड इवेंट हो चुके हैं. बता दें कि रविवार, 26 अक्टूबर, को चल रहे एथलेटिक्स चैंपियनशिप का समापन किया जाएगा. जिसमें
मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड विधानसभा स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो भी शिरकत करेंगे. आयोजन को लेकर झारखंड के खेल निदेशक शेखर जमुआर ने कहा कि तैयारी के अनुरूप अब तक सारे खेलों का बेहतर आयोजन हुआ है.
झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने कहा कि निकट भविष्य में झारखंड सरकार की कई बड़े खेलों के आयोजन कराने की योजनाएं हैं.









