IND-SA 3rd T20: रोमांचक होगा मुकाबला, जीत के साथ दौरे का समापन करना चाहेगी दक्षिण अफ्रीका की टीम
दक्षिण अप्रीका की मंशा होगी कि भारतीय दौरे के इस अंतिम मुकाबले को जीत के साथ समाप्त किया जाए. संभावना है कि कुछ बदलाव भी अफ्रीकी खामे में देखने को मिले. वहीं इस आखिरी मैच में भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर सारीज जीतने की चाह से मैदान में उतरेंगी.

IND-SA 3rd T20: भारत को दक्षिण अफ्रीका के हाथों दूसरे टी-20 मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा था. वहीं बताते चलें कि 3 टी-20 मैचों की इस सीरीज के पहले मुकाबले में पांड्या के लाजवाब प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने विरोधी टीम को करारी शिकस्त दी थी.
हमारे सामने भारतीय टीम का शानदार जीत का रिकॉर्ड है. जो कहता है कि भारत को मिली पिछले मैच में हार, भारत के द्वारा खेले गए अंतिम 17 मैचों में बस तीसरी हार है. जो टीम के मजबूत पक्ष को बयां करता है, साथ ही टीम को आत्मविश्वास में प्रदान करता है.
लेकिन क्रिकेट विश्लेषकों के अनुसार हार की दुर्लभ प्रकृति होने के बावजूद भारतीय टीम को कई सामरिक मुद्दों पर काम करने की आवश्यकता है. इनमें तेज गेंदबाजी के साथ स्पिन गेंदबाज को बढ़ावा देना एक कड़ी हो सकती है. साथ ही सूर्यकुमार यादव की फॉर्म भी एक चिंता का विषय है. टीम को मार्को जानसेन से निपटने के लिए भी एक योजना की आवश्यकता है.
क्रिकेट जगत में विश्लेषकों द्वारा दक्षिण अफ्रीकी टीम के द्वारा भारत के खिलाफ हाल के तीनों फॉर्मेट्स में किए प्रदर्शन की चर्चाएं जोरों पर हैं. बिल्कुल सराहनीय प्रदर्शन रहा है - दक्षिण अफ्रीका की टीम का. बात चाहे गेंदबाजी की हो या निचले क्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन. लेकिन यदि काबिलियत की बात करें तो भरतीय टीम के पास काबिलियत की कोई कमी नहीं है और इन्हीं काबिलियत का बखूबी इस्तेमाल करने का प्रयास करेगी टीम इंडिया रविवार को होने वाले अंतिम टी-20 मुकाबले में.
जैसा माना जा रहा था कि दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे का यह अंतिम सप्ताह रोमांचक होने वाला है. अंतिम मैच बिल्कुल करो या मरो की हालत में जा पहुंचा है. जहां विरोधी टीम अपने दौरे का समापन जीत के साथ करने का पुरजोर प्रयास करेगी. वहीं भारत के लिए भी यह दबाव का क्षण होगा, जहां अपने बेहतर प्रदर्शन से टीम व प्रशंसकों का उत्साह बनाए रखें.
संभावित 11: जहां भारतीय टीम में कोई बदलाव की संभावना नहीं दिखाई देती, वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका लूथो सिपाम्ला की जगह एनरिक नॉर्टजे को वापस ला सकता है; स्पिनर का स्थान केशव महाराज और जॉर्ज लिंडे के बीच हो सकता है, दोनों ने एक-एक मैच खेला है.
भारत: 1. अभिषेक शर्मा, 2. शुबमन गिल, 3. सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4. तिलक वर्मा, 5. जितेश शर्मा (विकेटकीपर), 6. हार्दिक पंड्या, 7. शिवम दुबे, 8. अक्षर पटेल, 9. अर्शदीप सिंह, 10. वरुण चक्रवर्ती, 11. जसप्रित बुमरा.
दक्षिण अफ्रीका: 1. क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), 2. एडेन मार्कराम (कप्तान), 3. ट्रिस्टन स्टब्स/रीजा हेंड्रिक्स, 4. डेवाल्ड ब्रेविस, 5. डेविड मिलर, 6. डोनोवन फरेरा, 7. मार्को जानसन, 8. जॉर्ज लिंडे/केशव महाराज, 9. लुंगी एनगिडी/कॉर्बिन बोर्श, 10. ओटनील बार्टमैन, 11. एनरिक नॉर्टजे/लुथो सिपाम्ला.









