देश की प्रथम महिला, ममता बनर्जी और प्रियंका गांधी ने दी महापर्व छठ की शुभकामनाएं
महापर्व छठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी सहित कई नेताओं ने देशवासियों को छठ की बधाई और शुभकामनाएं दी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने इस पर्व को सुख-समृद्धि का संचार करने वाला बताया.

Chhath Puja 2025: आज महापर्व छठ का तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण दिन है आज के दिन बिना जल ग्रहण किए छठ व्रती पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं. और शाम को नदी, छठ घाटों और जलाशय में डुबकी लगाकर डूबते हुए सूर्य देवता यानी अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी. इधर, लोक आस्था के इस पावन और पवित्र पर्व पर देश की प्रथम महिला द्रौपदी मुर्मू, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस की लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने देशवासियों को छठ की हार्दिक शुभकामनाएं दी है.
महापर्व छठ की कामना करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि ये पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि का संचार करें और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करें. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज शाम करीब 4 बजे लक्ष्मण मेला घाट स्थित गोमती तट पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे.
मां प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर- राष्ट्रपति
अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने छठ पूजा की हार्दिक और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि ''महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक देती हूं. यह त्योहार सूर्य देव और छठी मैया की उपासना करने और मां प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है. मेरी मंगलकामना है कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि का संचार करें तथा हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करें''
ममता बनर्जी ने भी दी छठ की शुभकामनाएं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी छठ पूजा की दी है उन्होंने एक्स पर एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें उनके द्वारा रचित गीत को अरित्र दासगुप्ता की आवाज में प्रस्तुत किया गया है. ममता बनर्जी ने पोस्ट पर छठ की देते हुए लिखा है ''सभी को शुभ छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं. छठी मईया सभी को सुख, समृद्धि और सु स्वास्थ्य प्रदान करें. मेरे बोल और संगीत में रचित, तथा अरित्र दासगुप्ता की आवाज़ में प्रस्तुत-''
प्रकृति पूजा एवं लोक आस्था के महापर्व छठ- प्रियंका गांधी
वहीं, वाडनाड से कांग्रेस की लोकसभा सदस्य प्रियंका गांधी ने भी देशवासियों को महापर्व छठ महापर्व की और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है ''दुखवा मिटाईं छठी मइया, रउवे असरा हमार. सबके पुरावेली मनसा, हमरो सुन लीं पुकार. सूर्यदेव एवं छठी मां की उपासना, प्रकृति पूजा एवं लोक आस्था के महापर्व 'छठ पूजा' की हार्दिक शुभकामनाएं. इस पावन अवसर पर मैं सभी व्रतियों को नमन करती हूं. छठी मइया सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करें. जय छठी मइया ''
लखनऊ में गोमती नदी तट पर आयोजन
इधर, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महापर्व छठ के तीसरे दिन संध्या अर्घ्य को लेकर लक्ष्मण मेला घाट स्थित गोमती नदी तट पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जहां छठ व्रती और श्रद्धालु सैंकड़ों की संख्या में एकत्र होकर छठी मैया की पूजा अर्चना में भाग लेंगे. इस दौरान मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 4 बजे शामिल होंगे.
आज अस्तगामी सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य
बता दें, 4 दिवसीय महापर्व छठ का तीसरा दिन विशेष रूप से महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इस दिन छठ व्रती अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य देकर उनकी आराधना करते हैं. यह पर्व न केवल आध्यात्मिक महत्व रखता है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक एकता का भी विशेष संदेश देता है. चार दिवसीय महापर्व छठ के पहले दिन की शुरूआत नहाय-खाय के साथ होती है. इसके बाद दूसरे दिन खरना होता है और तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य (इसे अस्तचलगामी सूर्य, अस्तगामी सूर्य या संध्या अर्घ्य भी कहा जाता है) को अर्घ्य दिया जाता है जबकि चौथे दिन उगते हुए सूर्य (ऊषा अर्घ्य, उदीयमान सूर्य) को अर्घ्य दिया जाता है औसके साथ ही छठ पूजा के व्रत का समापन होता है.









