FIFA World Cup 2026, पहली बार 48 टीमें लेंगी हिस्सा, Fox Sports पर 69 मैच दिखाए जाएंगे लाइव
अगले साल संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में आयोजित होने वाले 2026 FIFA World Cup में पहली बार 48 टीमें हिस्सा लेंगी. Donald Trump ने कुछ मेजबान शहरों को ‘‘असुरक्षित’’ कहकर आयोजन स्थानों के परिवर्तन की संभावना जताई है.

Naxatra Sports News
2026 FIFA World Cup तैयारी के बीच प्रमुख खबरें
अगले साल संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में आयोजित होने वाले 2026 FIFA World Cup के लिए दृष्टि और रणनीति दोनों ही तेज़ी से आकार ले रही हैं. सबसे अहम बात यह कि यह पहला वर्ल्ड कप होगा जिसमें 48 टीमें हिस्सा लेंगी — इस विस्तार से विश्व फुटबॉल का स्वरूप बदलने वाला है.
टेलीविजन और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स की प्रतिस्पर्धा इस टूर्नामेंट के लिए पहले से ही जोरों पर है. Fox Sports ने सिर्फ अमेरिका में 69 मैच लाइव दिखाने का ऐलान किया है — यह किसी भी पहले वर्ल्ड कप की तुलना में सबसे बड़ा प्रसारण होता.
साथ ही, Donald Trump ने कुछ मेजबान शहरों को ‘‘असुरक्षित’’ कहकर आयोजन स्थानों के परिवर्तन की संभावना जताई, लेकिन FIFA ने स्पष्ट किया कि आयोजकों के चयन में सरकारों का अधिकार नहीं है और सभी निर्णय संगठन द्वारा लिए जाते हैं.
इन तैयारियों के बीच, मेजबान देशों और फेडेरेशन के सामने एक बड़ी चुनौती भी है — टिकटिंग, गर्मी की स्थिति, स्टेडियम और लॉजिस्टिक की व्यवस्था को समय पर निष्पक्ष रूप से तैयार करना. पिछले टूर्नामेंट्स के अनुभवों से यह स्पष्ट है कि केवल आयोजन की घोषणा पर्याप्त नहीं, बल्कि उसकी बुनियादी तैयारियों का स्तर ही गुणवत्ता तय करेगा.
अंततः 2026 वर्ल्ड कप सिर्फ एक फुटबॉल प्रतियोगिता नहीं होगी, यह एक ग्लोबल ब्रांड, मीडिया इवेंट और विविध सांस्कृतिक आदान-प्रदान का प्लेटफॉर्म भी बनने जा रहा है. लेकिन इस विस्तार के साथ अपेक्षाएँ बढ़ गयी हैं — और मेजबान संगठन पर दबाव भी उतना ही होगा.









