महापर्व छठ में रमे श्रद्धालु, नहाय-खाय के साथ लोक-आस्था के महापर्व की हुई शुरुआत
तीन दिनों तक के इस निर्जला व्रत में गिरिडीह की व्रतियां व श्रद्धालु भी रम चुके हैं. महापर्व से जुड़े क्रियाकलापों को लेकर लोगों में उत्साह की कोई कमी नजर नहीं आ रही. गांव से लेकर शहर तक के लोगों के उत्साह के कारण तीन दिनों तक के रौनक की शुरुआत हो चुकी है.

Naxatra News
गिरिडीह : बिहार, झारखंड व यूपी में मुख्य तौर से मनाए जाने वाले हिंदू महापर्व छठ की आज, शनिवार, से शुरुआत हो चुकी है. यह पर्व ‘नहाए-खाए’ के साथ आरंभ होता है, इस दिन व्रती स्नान के बाद लौकी-भात (कद्दू-भात) का सेवन करते हैं. जो शुद्धता और पवित्रता का प्रतीक है.

तीन दिनों तक के इस निर्जला व्रत में गिरिडीह की व्रतियां व श्रद्धालु भी रम चुके हैं. महापर्व से जुड़े क्रियाकलापों को लेकर लोगों में उत्साह की कोई कमी नजर नहीं आ रही. गांव से लेकर शहर तक के लोगों के उत्साह के कारण तीन दिनों तक के रौनक की शुरुआत हो चुकी है.
सूर्य उपासना का महापर्व छठ के पहले दिन शनिवार को वर्तियों ने अहले सुबह नदी व तालाबों में स्नान करने के बाद नहाय खाय के प्रसाद के रूप कद्दू भात बनाने में जुटी दिखाई दीं. दोपहर तक वर्तियों ने पूरी शुद्धता के साथ कद्दु भात के अलावे विभिन्न प्रकार के व्यजंन तैयार किया और भगवान सूर्य का ध्यान करने के बाद पहले वर्तियों ने प्रसाद ग्रहण किया.

बता दें कि छठ घाटों की सफाई को लेकर लोगों में नाराजगी थी, जिससे निबटने के लिए प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाई है. घाटों की सफाई भी तेजी से की जा रही है.









