Boxing Day Test 2025: गेंदबाजों के नाम रहा दिन, 11वें नंबर के बल्लेबाज से हुई Aus के दूसरे पारी की शुरुआत
Boxing Day टेस्ट सिरीज के चौथे टेस्ट की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया की पारी से हुई. जो डेढ़ सौ रनों पर ही सिमट गई. इसके बाद इंग्लैंड की पारी के दौरान भी गेंदबाजों का ही दबदबा रहा. स्टंप्स होते तक ऑस्ट्रेलिया 4 रन बनाकर खेल रही है, जिसने 46 रनों की लीड बनाई हुई है.

Boxing Day Test 2025: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रहे 2025 के बॉक्सिंग डे टेस्ट में दोनों टीमों के बीच टक्कर का मुकाबला देखने को मिला. दोनों टीमों की ओर से गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पारी सिर्फ 152 रनों पर सिमट गई.

इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज भी नहीं चले और टीम 110 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन रन आउट हुए. उनके अलावा अन्य सभी 19 विकेट तेज गेंदबाजों को मिले. बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन स्कॉट बोलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत की.
11वें नंबर से हुई पारी की शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने पहली पारी में 11वें नंबर पर बैटिंग की. पहली पारी में वह गोल्डन डक हो गए थे. जोश टंग की गेंद पर हैरी ब्रूक को वह कैच दे बैठे. इसके बाद भी दूसरी पारी में बोलैंड ओपनिंग करने उतरे. वह एक चौका भी लगा चुके हैं.
अभी तक बोलैंड ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 119 मुकाबले खेले हैं और कभी भी पारी की शुरुआत नहीं की थी. वह 10वें या 11वें नंबर पर ही बैटिंग करते हैं.
बोलैंड से क्यों कराई गई ओपनिंग?
बॉक्सिंग के पहले दिन इंग्लैंड की पारी दिन खत्म होने से पहले ही समाप्त हो गई. ऑस्ट्रेलिया को एक ओवर बैटिंग करनी थी. ऐसे में ट्रेविस हेड के साथ कप्तान स्टीव स्मिथ ने स्कॉट बोलैंड को नाइट वॉचमैन के रूप भेजा. उन्होंने स्ट्राइक लिया और किसी तक विकेट भी बचा लिया. ओवर की आखिरी गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर चौके के लिए बाउंड्री लाइन के बाहर चली गई. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 152 रन बनाए थे. इंग्लैंड की टीम सिर्फ 110 रन ही बना सकी.
RELATED NEWS »
यह भी पढ़ें









