3 साल बाद एक बार फिर गिरिडीह बार एसोसिएशन के चुनाव की प्रक्रिया शुरू
6 दिसंबर को मतदान और देर शाम तक मतगणना पूर्ण कर लिया जाएगा. चुनाव में 1030 वोटर हिस्सा लेंगे, हालांकि स्टेट बार काउंसिल से अंतिम लिस्ट गुरुवार तक जारी होने की उम्मीद है.

Giridih: तीन सालों बाद एक बार फिर गिरिडीह बार एसोसिएशन (गिरिडीह अधिवक्ता संघ ) का चुनाव होना है. स्टेट बार काउंसिल के निर्देश के बाद गिरिडीह चुनाव को लेकर दो ऑब्जरवर नियुक्त किए गए है. इसमें बोकारो से अधिवक्ता मृत्युंजय कुमार और धनबाद से अधिवक्ता बालेश्वर प्रसाद शामिल है. जबकि स्टेट बार काउंसिल के निर्देश पर तीन आरओ भी नियुक्त किए गए है, इसमें महेंद्र देव, केशव दाराद और प्रमोद सिंह शामिल है.
इधर आरओ केशव दाराद ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 नवंबर नामांकन की अंतिम तिथि है. जबकि 24 नवंबर को स्क्रूटनी होना है, 25 नवंबर को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. वहीं 6 दिसंबर को मतदान और देर शाम तक मतगणना पूर्ण कर लिया जाएगा. चुनाव में 1030 वोटर हिस्सा लेंगे, हालांकि स्टेट बार काउंसिल से अंतिम लिस्ट गुरुवार तक जारी होने की उम्मीद है.
चुनाव की प्रक्रिया पूरा करने के साथ बुधवार से नामांकन भी शुरू हो गया है. हालांकि पहले दिन शाम तक किसी पद के लिए किसी दावेदार ने नामांकन नहीं किया. लेकिन गुरुवार को बार एसोसिएशन में गहमा-गहमी रहेगी. कई बड़े दिग्गज भी आज ही नामांकन का पर्चा दाखिल करने वाले है. जानकारी के अनुसार, वर्तमान अध्यक्ष और गिरिडीह के चर्चित एडवोकेट प्रकाश सहाय का चुनाव लड़ना तय है.

अंतिम बार चुनाव लड़ने के मुद्दे पर प्रकाश सहाय चुनावी मैदान में है. तो सचिव पद के लिए ही चुन्नूकान्त, महासचिव के लिए ही अजय सिन्हा मंटू भी शामिल है. वैसे बार एसोसिएशन के 11 सदस्य कार्यकारिणी के लिए भी चुनाव होना है. लिहाजा, सारे पद के कई दावेदार नामांकन की तैयारी में जुटे है. और माना जा रहा है कि गुरुवार को कई बड़े दिग्गज नामांकन का पर्चा दाखिल करने वाले है.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









