मैरवा-सीवान मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत, कुहासा और तेज रफ्तार बनी वजह
बिहार के सीवान में कोहरा और तेज रफतार के कारण एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के वक्त युवक की रफतार काफी तेज थी. साथ ही...

BIHAR (SIWAN): सीवान जिले के मैरवा-सीवान मुख्य मार्ग पर स्थित लक्ष्मीपुरा ओवरब्रिज के पास अहले सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. घने कुहासे और तेज रफ्तार के कारण हुए इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा.

घना कुहासा और तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह के समय घना कुहासा छाया हुआ था जिससे सड़क पर दृश्यता काफी कम थी. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक हाइवा ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

घर से मजदूरी करने जा रहा था सीवान
मृतक की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के मुडेरा गांव निवासी हबीब अंसारी के पुत्र रईस अंसारी के रूप में हुई है. वह अपने घर से सीवान मजदूरी करने जा रहा था. हादसे की सूचना मिलते ही मैरवा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर घटना की खबर पाकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और पूरे गांव में शोक का माहौल है.
यातायात नियंत्रण व पुलिस गश्ती को और सख्त करने की मांग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुहासा इतना घना था कि कुछ ही दूरी पर सामने से आ रहे वाहन दिखाई नहीं दे रहे थे. बताया जा रहा है कि हाइवा ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी, जिस कारण चालक समय रहते मोटरसाइकिल सवार को नहीं देख सका और यह हादसा हो गया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर कुहासे के समय यातायात नियंत्रण और पुलिस गश्ती को और सख्त किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके.
पुलिस कर रही हर पहलू की जांच
फिलहाल पुलिस दुर्घटनाग्रस्त हाइवा ट्रक और उसके चालक की तलाश में जुटी हुई है. साथ ही हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए हर पहलू की जांच की जा रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि ट्रक चालक ने कुहासे के बावजूद यातायात नियमों का पालन किया था या नहीं. इस हादसे ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि ठंड व कुहासे के मौसम में तेज रफ्तार और लापरवाही किस तरह जानलेवा साबित हो सकती है.
रिपोर्ट : राहुल









