दिखावे की व्यवस्था? बच्चों की थाली में परोसा अंडा, फोटो खिंचाया, फिर ले लिया वापस
बच्चों को सरकार द्वारा Mid-Day-Meal की योजना के तहत मध्याह्न भोजन दिया जाता है. जिसमें घोटाला कहें या इसे अमालवीय कृत्य कहना उचित प्रतीत होता है. दरअसल, बच्चों की थाली में वाहवाही बटोरने की लालसा से स्कूल के प्रिंसिपल ने अंडा परोसा, लेकिन उसे फोटो खिचाकर वापस भी ले लिया.

BIHAR (MUNGER): मुंगेर के जमालपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर के प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार के शर्मनाक कृत्य की चर्चा जोरों पर हो रही है. छात्रों और ग्रामीणों ने प्रिंसिपल सुजीत कुमार पर बच्चों के मध्याह्न भोजन की थाली में अंडा परोस कर फोटो खिंचवाने के बाद अंडा वापस ले लेने का गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. लोगों ने कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस मामले का ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर भी वायरल कर दिया. मामला 21 नवंबर शुक्रवार का है. जिसके बाद सभी छात्रों ने अपने घर जाकर अभिभावकों को इस बात की जानकारी दी. वहीं अभिभावकों व ग्रामीण स्कूल पहुंचकर अंडा वापस लेने पर शिक्षक से पूछताछ करते हुए वरीय अधिकारियों से शिकायत की.

वहीं वायरल वीडियो में कुछ ग्रामीण स्कूल के प्रिंसिपल सुजीत कुमार से उक्त मामले पर विद्यालय पहुंचकर गुस्सा जाहिर करते हुए कई तरह के सवाल पूछे. वहीं छात्रों ने भी कहा कि - "सर ने हाथ में अंडा दिया, फिर फोटो खिंचाकर वापस भी ले लिया".
वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी कुणाल गौरव ने बताया कि मामला जमालपुर प्रखंड का है जिसमें प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार हैं. उनके द्वारा बच्चों को अंडा देकर फोटो खींचकर पुनः वापस लेने की घटना पर संज्ञान लेते हुए डीपीओ एमडीएम से मामले की जांच कराई गई. जांच रिपोर्ट में मामला सत्यापित होने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. बताया कि विभागीय कार्रवाई चल रही है, विभागीय कार्रवाई का जल्द ही निष्कर्ष निकलने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.
(Report: Sumit Kumar)









