हंसता चेहरा, खींच डाला महिला का हिजाब.. नीतीश का वीडियो वायरल, फिर उठे मानसिक स्थिति पर सवाल
पटना के एक समारोह से नीतीश कुमार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सीएम मुस्लिम महिला के चेहरे से हिजाब खींचते दिख रहे हैं. उनकी इस हरकत के कारण उनके मानसिक स्वास्थ्य पर फिर से सवाल उठने लगे हैं. सीएम के पद से इस्तीफे की भी मांग उठने लगी है.

PATNA: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सोमवार को एक बार फिर ऐसी हरकत करते वीडियो वायरल हो गई है, जिससे उनकी मानसिक स्थिति पर फिर सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, एक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान मुस्लिम महिला को सर्टिफिकेट प्रदान करते समय उसके हिजाब से ढके चेहरे को हाथ लगाकर खींचने की कोशिश की. मामला तेजी से गर्मी पकड़ रहा है.

विपक्ष उठा रहा मानसिक स्थिति पर सवाल
RJD ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा -
"यह क्या हो गया नीतीश जी को? मानसिक स्थिति अब बिल्कुल ही दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है या नीतीश बाबू अब 100% संघी हो चुके हैं?"
वहीं जनसुराज ने अपने इंस्टाग्राम के पोस्ट में वीडियो साझा करते हुए लिखा -
"आश्चर्यचकित होने की कोई बात नहीं क्योंकि, ये तो रोज का मामला है!"

यदि आप वीडियो देखेंगे तो साफ देखा जा सकता है कि नियुक्ति पत्र देने के दौरान बिहार सीएम नीतीश कुमार महिला के चेहरे से हिजाब खींच रहे हैं और उनके चेहरे पर अजीब तरह की खुशी देखी जा सकती है. बता दें कि महिला का नाम डॉक्टर नुसरत प्रवीण है. इन हरकतों से सवाल उठना लाजमी है - कि क्या सच में सीएम के पद पर विराजमान 74 वर्षीय नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति सही है? या उनपर लंबे समय से सत्ता पर बने रहने के कारण सत्ता हावी हो चुकी है? जिसके कारण उन्हें कब क्या करना चाहिए, इसका भी भान नहीं रहता?
कांग्रेस द्वारा सीएम नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की जा रही है.
आयुष चिकित्सकों को दिया जा रहा सर्टिफिकेट
यह वीडियो सोमवार को बिहार की राजधानी पटना का है. जहां आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1283 आयुष डॉक्टरों (आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक और यूनानी) को नियुक्ति पत्र दिया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय पहुंचे थे.









