रिम्स शासी परिषद् की 61वीं बैठक संपन्न, लिए गए कई अहम फैसले
रिम्स शासी परिषद् की 61वीं बैठक आज स्वास्थ मंत्री इरफान अंसारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में 24 एजेंडे रखे गए, जिसमें मुख्य रूप से पर्व त्योहारों को देखते हुए ANM-GNM की सैलरी बढ़ाई गई.

NAXATRA NEWS
RANCHI:रिम्स शासी परिषद् की 61वीं बैठक आज स्वास्थ मंत्री इरफान अंसारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में 24 एजेंडे रखे गए, जिसमें मुख्य रूप से पर्व त्योहारों को देखते हुए ANM-GNM की सैलरी बढ़ाई गई. वही मोक्ष वाहन मुफ्त और अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रुपए UPI के माध्यम से दिए जाएंगे.
बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि रिम्स की बेहतरी के लिए काम किया जा रहा है. त्योहारों को देखते हुए ANM-GNM की सैलरी बढ़ायी गई है. साथ ही आउटसोर्सिंग कंपनी को भी राहत दिया गया है. कर्मचारियों का मानदेय भी बढ़ाया गया है, मुफ्त में मोक्ष और अंतिम संस्कार के लिए 5000 रुपए UPI के माध्यम से दिए जाएंगे.
इसके साथ ही इंटर्नशिप करने वाले डॉक्टर को 30 हजार रुपए दिए जाते है. वहीं गलत भुगतान पर भी रोक लगाया गया है. ऑन्कोलॉजी और ENT के मरीजों को ROI में रखा जाएगा, वहीं पीजी के लिए 175 सीट को बढ़ाकर 250 सीट किया जाएगा. इसके साथ ही सुपरस्पेशलिटी में भी 9 से 50 सीट बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
शासी परिषद् की अगली बैठक 12 नवंबर को रखी गई है.









