सात लोगों की हत्या के आरोपी को देनी है सत्ता या चाहिए विकास, तय करेगी बिहार की जनता : प्रशांत किशोर
शिवहर में जन सुराज प्रत्याशी नीरज सिंह के समर्थन में प्रशांत किशोर ने विशाल रोड शो किया. उन्होंने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में हत्यारोपी को नायक बनाया जा रहा है. PK ने कहा, “14 तारीख को जन सुराज सरकार बनेगी, बदलाव की लहर चल चुकी है.”

Bihar Election 2025
शिवहर : जन सुराज यात्रा के तहत शिवहर विधानसभा में शनिवार को जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी नीरज सिंह के समर्थन में प्रशांत किशोर (PK) ने विशाल रोड शो किया. इस दौरान भारी जनसमूह उमड़ा और “इस बार जन सुराज सरकार” के नारे गूंज उठे. PK ने एनडीए सरकार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “बिहार की राजनीति आज ऐसी स्थिति में पहुंच गई है जहां 7 लोगों की हत्या के आरोपी को नायक बताया जा रहा है.”

सम्राट चौधरी पर सीधा हमला
प्रशांत किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि यह वही व्यक्ति है जो “फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर जेल से बाहर आया था. बिना ट्रायल, सजा या बरी हुए आज उपमुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा है.”
उन्होंने जनता से सवाल किया, “ऐसे व्यक्ति को आप नायक कहेंगे या खलनायक?”
PK ने कहा कि बिहार की जनता अब सब समझ चुकी है कि यह नौजवानों के साथ कितना बड़ा मजाक हो रहा है. उन्होंने दावा किया कि इस बार जनता परिवर्तन के मूड में है और जन सुराज को विकल्प के रूप में अपना रही है.
“14 तारीख को बनेगी जन सुराज सरकार”
प्रशांत किशोर ने जनसभा में जनता से कहा, “14 तारीख को जन सुराज की सरकार बनेगी. इसके बाद बिहार के लोगों को रोजगार या सम्मान की तलाश में राज्य छोड़कर बाहर नहीं जाना पड़ेगा.”
उन्होंने कहा कि उनका संकल्प एक ऐसे बिहार का निर्माण करना है जहां “शासन जनता का हो और व्यवस्था सुशासन की हो.”
PK ने कहा कि जन सुराज पार्टी सिर्फ चुनाव जीतने के लिए नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति और व्यवस्था में आमूल परिवर्तन के लिए मैदान में उतरी है.
शिवहर में दिखा जबरदस्त उत्साह
शिवहर में जन सुराज के रोड शो के दौरान जनता का उत्साह देखने लायक था. दो किलोमीटर लंबा यह रोड शो भारी भीड़ के कारण कई बार जाम की स्थिति में पहुंच गया.
लोगों ने फूल-मालाओं से प्रशांत किशोर का स्वागत किया और “PK ज़िंदाबाद”, “इस बार जन सुराज सरकार” जैसे नारे लगाए.
पार्टी प्रत्याशी नीरज सिंह समेत जन सुराज के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.









