राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गिरिडीह की टीम बोकारो के लिए हुई रवाना
गिरिडीह जिले की ताइक्वांडो की टीम ने इस साल अलग-अलग प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अपने प्रदर्शन को बेहतर रखने के उद्देश्य के साथ सभी प्रतिभागियों को बोकारो के लिए रवाना कर विदाई दी गई. बोकारो में ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.

JHARKHAND (GIRIDIH): बोकारो के गुरु गोविन्द सिंह पब्लिक स्कूल में महिला राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने शनिवार को गिरिडीह की टीम बोकारो रवाना हुई. गिरिडीह से टीम में आठ महिला खिलाड़ी के साथ कोच आकाश स्वर्णकार और मैनेजर शामिल हैं.
इस दौरान जानकारी देते हुए कोच आकाश स्वर्णकार ने बताया कि देश भर से करीब एक हजार महिला खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे. गिरिडीह से हिस्सा लेने गई महिला खिलाड़ियों में जुनियर वर्ग में साक्षी बरनवाल, अंजुम आरा, तनीषा आर्या, सोनाक्षी कुमारी, आयशा और अफजल शामिल हैं. जबकि सब जूनियर वर्ग में ज्योति राज और आस्था गुप्ता के साथ शिवानी राज शामिल हैं. बता दें कि बोकारो के सेक्टर 5 बी स्थित जीजीपीएस विद्यालय परिसर में 27 से 29 दिसंबर तक प्रथम दिशोम गुरु शिबू सोरेन स्मृति ट्रॉफी-महिला राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया जा रहा है.
बताते चलें कि साल 2025 में हर प्रतियोगिता में गिरिडीह के प्रतिभागियों का प्रदर्शन दमदार रहा है. कई पदक भी खिलाड़ियों ने जीतने में सफलता हासिल की है. इधर बोकारो रवाना हुए गिरिडीह की महिला टीम को टुंडी विधायक मथुरा महतो के साथ पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, मनोहर वर्मा, मोहम्मद अली समेत अन्य सदस्यों ने बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी और विदा किया.
प्रतियोगिता को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. देश के विभिन्न राज्यों से महिला ताइक्वांडो खिलाड़ियों की टीमें बोकारो पहुंच चुकी हैं. अब तक 18 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों की टीमों ने रिपोर्टिंग की है. इनमें झारखंड, बिहार, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, कर्नाटक, पुंदुचेरी, असम, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा एवं पंजाब शामिल हैं. टीमों के आगमन से बोकारो में खेलों को लेकर उत्साहपूर्ण वातावरण बना हुआ है.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू
RELATED NEWS »
यह भी पढ़ें









