छपरा में खेसारी लाल यादव को अपार जनसमर्थन, प्रशंसकों ने 200 लीटर दूध से नहलाकर सिक्कों से तौला
छपरा विधानसभा सीट सबसे हॉट सीट बनी हुई है. खेसारीलाल यादव के अपार जनसमर्थन का नजारा देखने को मिला,जब उनके समर्थकों ने उन्हें 200 लीटर दूध से नहलाया और सिक्कों से तौल दिया.

NAXATRA NEWS
BIHAR VIDHANSABHA ELECTION 2025: राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव लगातार जनता के बीच जाकर उनसे अपने समर्थन में वोट करने की अपली कर रहे हैं. और उन्हें उम्मीद है कि छपरा की जनता उन्हें जीता कर विधानसभा जरूर भेजेगी. अपने रोड शो के दौरान भी काफी संख्या में प्रशंसक उनके साथ रहते हैं और सेल्फी लेने वालों की लंबी लाइन लगी रहती है,इसलिए सुरक्षाकर्मियों को भी उनको भीड़ से बचाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है.
छपरा में खेसारीलाल यादव के अपार जनसमर्थन का नजारा देखने को मिला,जब उनके समर्थकों ने उन्हें 200 लीटर दूध से नहलाया और सिक्कों से तौल दिया.
गौरतलब है कि छपरा विधानसभा सीट सबसे हॉट सीट बनी हुई है, क्योंकि इस सीट पर राजद उम्मीदवार के रूप में खेसारी लाल यादव को चुनाव मैदान में उतारा गया है. वहीं भाजपा से पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष छोटी कुमारी और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पूर्व मेयर राखी गुप्ता हैं.तो वहीं जन सुराज से पूर्व आईपीएस अधिकारी जयप्रकाश सिंह चुनावी मैदान में हैं. इस प्रकार यहां पर चौकोणीय मुकाबला है और सभी उम्मीदवार अपनी जीत के लगातार कड़ी मेहनत और जनसंपर्क कर रहे हैं.
अब देखने वाली बात यह होगी कि खेसारी लाल का यह अपार जनसमर्थक उन्हें जीत दिलाने में कामयाब हो पाती है या नहीं.









