सरकार से दिया गया पैसा पहले के नेता पॉकेट में रखते थे, अब विकास में लगता है : मनोज तिवारी
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार से दिया गया पैसा पहले के नेता पॉकेट में रखते थे,लेकिन अब विकास में लगता है.

NAXATRA NEWS : बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार से दिया गया पैसा पहले के नेता पॉकेट में रखते थे,लेकिन अब विकास में लगता है.
BIHAR VIDHANSABHA ELECTION 2025: भोजपुर के आरा संदेश विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बेलाउर सूर्य मंदिर में एनडीए उम्मीदवार राधा चरण साह के जनसंपर्क में भोजपुरी सुपरस्टार सह बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पहुंचे. जहां उन्होंने राधा चरण साह को लेकर वोट मांगा. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि जब हम न्यूयॉर्क गए तो ढाई लाख लोग थे और वो लोग गाना गा रहे थे, जीए हो बिहार के लाला, जिए तू हजार साला.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आगे कहा कि आरा छपरा, आरा पटना सड़क, कोईलवर में पुल बन गया. यह वहीं आप लोग का पैसा से बना है. पहले यह पैसा नेताओं के पॉकेट में चला जाता है. झारखंड अलग हो गया तो भी अपना ही है ना. इस समय पंजाब में काम करने वाले लोग नहीं मिल रहे लेकिन अब बिहार में ही लोग रहने लगे हैं. 14 लाख करोड़ से ज्यादा का फंड केंद्र से मिला है लेकिन विपक्ष मोदी जी की मां को गाली देते हैं जब उनकी मां का स्वर्गवास हो चुका है.
बिहार में विकास का रफ्तार बढ़ा है, उस रफ्तार को घटाना नहीं, बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि शाह जी की लड़ाई चोरों से है. बाकी सब लोग चोरी करने में ही मारा मारी कर रहे हैं. आगे कहा कि मुकेश सहनी को बोलना पड़ा कि महागठबंधन बीमार हो गया है. वहीं मनोज तिवारी ने अपने अंदाज में राधा चरण साह के लिए वोट मांगा. तेजाब से जलाने वाले को तेजस्वी यादव जयकारा लगा रहे है, तेजस्वी यादव ने उन्हीं के बेटे को टिकट दिया है, तो हमें ऐसा बिहार नहीं चाहिए.









