सीवान में गरजे अमित शाह: "फिर से जंगलराज नहीं आने देंगे, शहाबुद्दीन की विचारधारा को नहीं पनपने देंगे"
सीवान में अमित शाह ने विपक्ष पर गरजते हुए कहा कि बिहार में "फिर से जंगलराज नहीं आने देंगे, शहाबुद्दीन की विचारधारा को नहीं पनपने देंगे". “जब सोनिया-मनमोहन की सरकार थी तब आतंकियों को बिरयानी खिलाई जाती थी,.

NAXATRA NEWS :सीवान में अमित शाह ने विपक्ष पर गरजते हुए कहा कि बिहार में "फिर से जंगलराज नहीं आने देंगे, शहाबुद्दीन की विचारधारा को नहीं पनपने देंगे"
BIHAR VIDHANSABHA ELECTION 2025: देश के गृह मंत्री अमित शाह आज सीवान पहुंचे. बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के कैलगढ़ हाई स्कूल मैदान में उन्होंने एक भव्य जनसभा को संबोधित किया. मंच से अमित शाह ने एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी इंद्रदेव पटेल सहित सीवान की सभी आठों विधानसभा सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों को जीत दिलाने की अपील की.
वहीं इस दौरान अमित शाह ने राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और शहाबुद्दीन परिवार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि “जब सोनिया-मनमोहन की सरकार थी तब आतंकियों को बिरयानी खिलाई जाती थी, लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर कर आतंकवाद का अंत किया”. इसके साथ ही अमित शाह ने लालू-राबड़ी के शासन को ‘जंगलराज’ बताते हुए कहा कि “लालू-राबड़ी ने बिहार को लहूलुहान किया, लेकिन नरेंद्र मोदी ने बिहार को विकास की पटरी पर चढ़ाया”. उन्होंने कहा कि “फिर से लालू का जंगलराज नहीं आने देंगे, ओसामा या शहाबुद्दीन की विचारधारा को नहीं पनपने देंगे.”
अमित शाह ने आगे कहा कि बीजेपी का संकल्प है कि “देश से एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुन कर बाहर निकाला जाएगा.” उन्होंने दावा किया कि राजद में सीट बंटवारे से ही बिखराव शुरू हो गया है और जनता अब लालू परिवार को जवाब देने के लिए तैयार है.









