बांका में नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी : तीन प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस, अब मैदान में 58 उम्मीदवार
बांका में नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. तीन प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. अब मैदान में 58 उम्मीदवार हैं जो अपनी किस्मत आजमाएंगे.

Naxatra news
Bihar vidhansabha election 2025: बांका में नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. तीन प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. अब मैदान में 58 उम्मीदवार हैं जो अपनी किस्मत आजमाएंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गई है. बांका जिले में तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिनमें अमरपुर विधानसभा से दो और बेलहर विधानसभा से एक प्रत्याशी शामिल हैं. नाम वापसी के बाद अब जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर कुल 58 उम्मीदवार मैदान में हैं.
बांका जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जिले की पांच विधानसभा सीटों अमरपुर, बांका, कटोरिया, बेलहर और धोरैया से कुल 61 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, जिनमें से तीन ने नाम वापस ले लिया है.
जिले में चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. कुल 1855 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 10 आदर्श मतदान केंद्र, 25 महिला मतदान केंद्र, 5 दिव्यांग मतदान केंद्र, और 1 युवा मतदान केंद्र शामिल हैं. साथ ही कहा कि चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.









