नवादा सदर अस्पताल में एक साथ तीन बच्चों का समान्य प्रसव से जन्म, मां और तीनों बच्चे स्वस्थ
सदर अस्पताल में एक साथ तीन बच्चों का सामान्य प्रसव से जन्म हुआ है. तीनों बच्चे स्वस्थ-परिवार में खुशियों की लहर है.

Naxatra news: सदर अस्पताल में एक साथ तीन बच्चों का सामान्य प्रसव से जन्म हुआ है. तीनों बच्चे स्वस्थ-परिवार में खुशियों की लहर है.
नवादा जिले से एक अनोखा और हर्षित करने वाला मामला सामने आया है. जिले के अकबरपुर प्रखंड के कुलना पंचायत की नाद गांव की 21 वर्षीय क्रांति देवी ने सदर अस्पताल में सामान्य प्रसव के जरिए एक साथ तीन नवजात शिशुओं को जन्म दिया. तीनों शिशु पूरी तरह स्वस्थ हैं. परिवार और अस्पताल दोनों में खुशी का माहौल है.
बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात प्रसव पीड़ा शुरू होने पर स्वजनों ने प्रसूता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. ज्योति कुमारी की देखरेख में करीब ढाई बजे रात में तीनों नवजातों का सुरक्षित प्रसव कराया. डॉक्टर के अनुसार, प्रसूता के गर्भ में तीन बच्चे पल रहे थे, तीनों नवजातों का वजन 2 किलो, 1.6 किलो और 1.5 किलो है. अस्पताल की नर्सें रिंकू कुमारी और ललिता कुमारी ने सुरक्षित प्रसव में अहम भूमिका निभाई.
सदर अस्पताल प्रबंधक कुमार आदित्य ने बताया कि प्रसूता को देर से अस्पताल लाया गया था, बावजूद इसके डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की सूझबूझ से तीनों बच्चों का सामान्य प्रसव कराया गया. उन्होंने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और बुधवार देर शाम उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चिकित्सकों के अनुसार, सामान्य तौर पर 10 हजार प्रसवों में एक बार ट्रिपलेट्स का मामला सामने आता है. इसे चिकित्सकीय दृष्टि से विशेष माना जाता है.
