दरभंगा से महागठबंधन को बड़ा झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार गौरव ने थामा BJP का दामन
दरभंगा से महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है. राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार गौरव ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया है. कुछ दिनों पहले ही टिकट बंटवारे से नाराज होकर आरजेडी से इस्तीफा दिया था.

NAXATRA NEWS
DARBHANGA : दरभंगा से महागठबंधन को झटका, कुमार गौरव BJP में शामिल
दरभंगा से महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है. राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार गौरव ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया है. दरभंगा के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सांसद गोपाल ठाकुर, मंत्री हरि सहनी समेत कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कुमार गौरव अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए.
इस दौरान कुमार गौरव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास योजनाओं को जनता तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है. बता दें कि हाल ही में टिकट बंटवारे में उपेक्षा से नाराज होकर राजद से इस्तीफा दिया था.
वहीं धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कुमार गौरव अति पिछड़ा समाज के उभरते हुए नेता हैं, इनके आने से भाजपा और मजबूत होगी









