तेजस्वी का नीतीश कुमार पर करारा वार, "बिहार आज भी गरीब राज्य"
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार आज भी गरीब राज्य है.चिराग पासवान के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि आरजेडी मुसलमानों को वोट बैंक समझती है.तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि वो क्या कहते हैं, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता.

NAXATRA NEWS
BIHAR ELECTION 2025 : तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार आज भी गरीब राज्य है. दरअसल नीतीश कुमार ने कहा था कि तेजस्वी यादव आज भी वही दोहरा रहे हैं जो पहले किया था. इसको लेकर तेजस्वी ने पलटवार करते हुए कहा कि इसीलिए तो बिहार आज सबसे गरीब राज्य है. प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है. आज भी लोगों को पढ़ाई, दवाई और कमाई के लिए बाहर जाना पड़ता है. कोई उद्योग नहीं है, निवेश नहीं है, और मुख्यमंत्री तो नीति आयोग की बैठक में भी नहीं जाते हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सरकार सिर्फ दावे करती है, लेकिन जमीन पर काम शून्य है. तेजस्वी ने साफ कहा कि बिहार के असली मुद्दे रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य हैं,लेकिन सरकार इन सब पर मौन है.
वहीं चिराग पासवान के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि आरजेडी मुसलमानों को वोट बैंक समझती है.तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि वो क्या कहते हैं, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. जिनके पिता की मूर्ति तोड़ी गई, घर में आग लगा दी गई. फिर भी वो सत्ता के लालच में उन्हीं के साथ हैं. ऐसे लोगों के बयान का कोई महत्व नहीं है.









