मरीजों की जान से खिलवाड़, टैबलेट में फफूंदी मिलने पर उठे गंभीर सवाल
रांची के सदर अस्पताल में मरीजों की जान से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है. मरीजों को दिए जाने वाले टैबलेट में फंगस मिलने से अस्पताल में हड़कंप मच गया है. मरीजों के लिए दवा ज़हर का ज़रिया बन रही है, जिसको लेकर दवा की गुणवत्ता पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं.

NAXATRA NEWS
RANCHI:रांची के सदर अस्पताल में मरीजों की जान से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है. दरअसल मरीजों को दिए जाने वाले टैबलेट में फंगस मिलने से अस्पताल में हड़कंप मच गया है. मरीजों के लिए दवा ज़हर का ज़रिया बन रही है, जिसको लेकर दवा की गुणवत्ता पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं.
Parasev-650 टैबलेट में फफूंदी मिलने की शिकायत जब डिप्टी सुप्रीटेंडेंट डॉ. बिमलेश सिंह तक पहुंची, इसके बाद तुरंत मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर को बुलाकर फंगस से भरा सच खुलवाया गया. जिसमें बुखार और दर्द की सबसे ज़रूरी दवा में जानलेवा खतरा छुपा था.
जानलेवा सच सबके सामने आते ही फार्मेसी से दवा का वितरण तत्काल प्रभाव से रोका गया. इसके बाद औषधि नियंत्रण विभाग और ड्रग इंस्पेक्टर ने हाई-लेवल जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि हाल ही में कफ सिरप में भी ज़हरीला रसायन मिला था,जिसके कारण डर और गहरा गया है. और दवा बनाने वाली कंपनियों की लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की जा रही है.









