बेगूसराय में नीतीश कुमार ने गिनायी अपनी सरकार की उपलब्धियां, "महागठबंधन के राज में हुए हिंदू-मुस्लिम के कई झगड़े"
बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के खोदावंदपुर प्रखंड के मैदान में विशाल चुनाव जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम नीतीश ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए लालू यादव के शासन काल पर तंज कसा.

Naxatra news
Bihar vidhansabha elction 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. चुनाव को लेकर हर पार्टी चुनावी जनसभा कर रही है,ताकि अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित हो सके. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के खोदावंदपुर प्रखंड के मैदान में विशाल चुनाव जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम नीतीश ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए लालू यादव के शासन काल पर तंज कसा.
नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में कोई विकास नहीं हुआ था. लालू के शासनकाल में लोग घर में बंद रहते थे. घर से नहीं निकलते थे. महागठबंधन के राज में हिंदू-मुस्लिम के कई झगड़े हुए. जब हमारी सरकार बनी तो बिहार का काफी विकास हुआ. एनडीए की सरकार बनने के बाद कब्रिस्तानों को घेराबंदी करने का काम किया गया और झगड़े को समाप्त किया गया. उन्होंने कहा कि
महागठबंधन के राज में मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था नहीं थी, लेकिन अब 27 जिलों में हमने मेडिकल कॉलेज बनाने का काम किया है. सुदूर क्षेत्रों से 6 घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य पूरा किया गया है. सड़कों और कल पुलियों का निर्माण कराया गया है. सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल-जल एवं बिजली की व्यवस्था की गई.
नीतीश कुमार ने आगे कहा कि सात निश्चय योजना दो के तहत सभी योजनाओं पर काम चल रहा है, जिसमें सोलर स्ट्रीट लाइट से हर घर तक बिजली शामिल है. वहीं 10 लाख की जगह अब 40 लाख लोगों को रोजगार देने की योजना बनाई गई है, जो अगले 5 वर्ष में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार दे दिया जाएगा.
बजट में मखाना एवं बाढ़ राहत के लिए बड़ी राशि देने की घोषणा की गई. बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार भी बहुत मदद कर रही है और केंद्र सरकार की मदद से कई सारे काम किये जा रहे हैं. महागठबंधन की सरकार ने कुछ भी काम नहीं किया था. बेगूसराय में 2005 से पूर्व अपराध का बोलबाला था, अब कानून का राज है. बेगूसराय में अब इंजीनियरिंग कॉलेज पॉलिटेक्निक संस्थान की स्थापना की गई है, कर्पूरी छात्रावास बनाया गया, आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया गया. गंगा नदी पर सिक्स लेन पुल का निर्माण कराया गया.

