राघोपुर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन : एक गिरफ्तार, 5 देशी कट्टा, पिस्टल और कारतूस बरामद
राघोपुर में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक अरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही 5 देशी कट्टा, एक पिस्टल और कारतूस बरामद किया है.

NAXATRA NEWS
SUPAUL : राघोपुर में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक अरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही 5 देशी कट्टा, एक पिस्टल और कारतूस बरामद किया है.
सुपौल जिले में अवैध हथियार निर्माण एवं कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत राघोपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही मौके से 5 देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले कई उपकरण बरामद किए हैं.
मामले में पुलिस अधीक्षक आर.एस. सरथ ने बताया कि राघोपुर थाना क्षेत्र के तुरकाही वार्ड नंबर-01 में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्थानीय निवासी गणेश ठाकुर के घर में लंबे समय से अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा है. जिसके बाद बीरपुर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी कर कार्रवाई की गई.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से हथियार बनाने के उपकरण जैसे ड्रिल मशीन, फाइल, पाइप, हथौड़ा, लोहे की रॉड और अन्य सामान बरामद किया. साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान गणेश ठाकुर के रूप में हुई है. प्रारंभिक पूछताछ में उसने यह स्वीकार किया कि वह लंबे समय से देशी कट्टा और पिस्टल बनाकर स्थानीय अपराधियों को सप्लाई करता था.
एसपी सरथ ने बताया कि पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है और गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ जारी है.उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी कीमत पर अवैध हथियार का कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. सभी थाना क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है ताकि अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके.









