Loading...
गिरिडीह में वज्रपात का कहर, एक व्यक्ति की मौत
गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के अटका में गुरुवार को आसमानी बिजली गिरने से एक गंभीर रुप झुलस गया, घटना के बाद उसे आनन-फानन में बगोदर ट्रामा सेंटर लाया गया जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Priyanka Tiwary 
By: Priyanka Tiwary 30 Oct 2025, 03:57 pm (IST)
1 MIN READ

Naxatra news: गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के अटका में गुरुवार को आसमानी बिजली गिरने से एक गंभीर रुप झुलस गया, घटना के बाद उसे आनन-फानन में बगोदर ट्रामा सेंटर लाया गया जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान अटका निवासी नागो साव के रूप में हुई है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक शौच क्रिया से वापस अपने घर लौट रहा था कि इसी दौरान बारिश अचानक बारिश होने से वज्रपात की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर जिप सदस्य दुर्गेश कुमार, भाजयूमो के पूर्व जिला अध्यक्ष अशीष कुमार बोर्डर बगोदर आस्पातल पहुंचे और मृतक के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया. वही बगोदर पुलिस मृतक के शव को जब्त कर बगोदर में पोस्टमार्टम कराकर मृतक के परिजनों को सौंप दिया है.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









