झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बड़ा बदलाव ! 2026 से आएंगे ऐसे सवाल
JAC की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बदलाव को लेकर झारखंड बोर्ड का कहना है कि आगामी वर्ष 2026 से बोर्ड परीक्षा स्किल बेस्ड होगी जिससे स्टूडेंट्स की ‘थिंकिंग पावर’ टेस्ट होगी और स्टूडेंट की सोचेने और समझने की शक्ति बढ़ेगी.

Naxatra News Hindi
Jharkhand Board Exam:झारखंड बोर्ड के स्टूडेंट्स जो आगामी वर्ष यानी 2026 में परीक्षा देने की तैयारी में है उनके लिए एक बेहद जरूरी और काम की खबर सामने आई है. दरअसल, 10वीं और 12वीं की परीक्षा में झारखंड एकेडमिक बोर्ड बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है. इसके तहत अब स्टूडेंट्स को परीक्षा में अब केवल परंपरागत (Traditional) सवाल नहीं बल्कि स्किल (एप्लीकेशन और एनालिटिकल) बेस्ट आधारित सवाल पूछे जाएंगे.
2026 से लागू होगा नया एग्जाम पैटर्न
बोर्ड के अनुसार, बदलाव का मुख्य उद्देश्य यह होगा कि स्किल बेस्ड परीक्षा से छात्रों की थिंकिंग पावर की टेस्ट होगी और इससे उनके सोचने और समझने की शक्ति बढ़ेगी. जिससे उनमें एनालिसिस करने की क्षमता भी डेवलप होगी. बोर्ड ने यह भी बताया कि आगामी वर्ष 2026 से झारखंड बोर्ड का एग्जाम पैटर्न CBSE की तर्ज पर होगा.
Competitive Exams के लिए झारखंड के बच्चे होंगे तैयार
बोर्ड के इस बड़े बदलाव का एक और मुख्य उद्देश्य यह भी होगा कि झारखंड बोर्ड के स्टूडेंट्स Competitive परीक्षाओं के लिए तैयार हों. ऐसे में बोर्ड परीक्षा में हिंदी, गणित और रीजनिंग से भी सवाल पूछे जाएंगे.
रटने से ज्यादा समझने पर देंगे ध्यान
बोर्ड का कहना है कि अब तक स्टूडेंट्स केवल रटने पर ध्यान देते थे लेकिन अब वे समझने पर ध्यान देंगे. जिससे उन्हें भविष्य में होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए तैयारी का मौका भी मिलेगा. अबतक झारखंड बोर्ड की परीक्षाओं में अलग-अलग विषयों से सामान्य सवालें पूछे जाते थे मगर अभ इसमें भी बदलाव किया जा रहा है.
जानें, परीक्षा में कौन-कौन से रहेंगे टॉपिक
बोर्ड के मुताबिक, 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अब Critical Thinking, डीप एनालिसिस से जुडे़ सवाल पूछे जाएंगे. जिससे स्टूडेंट्स की थिंकिंग पावर (सोचने की शक्ति) और मजबूत होगी. इन सवालों में कुछ खास बदलाव नहीं किए जाएंगे बल्कि ट्रेडिशिनल सवालों को ही क्रीस्प बनाकर पूछा जाएगा.
परीक्षा में रहेगा 30-50-20 का फॉर्मूला
परीक्षा के सवालों में 30-50-20 का फॉर्मूला होगा. जिसमें objective (multiple-choice) प्रश्न 30 अंक के रहेंगे. छोटे और लॉन्ग आंसर (subjective) प्रश्न 50 अंक के रहेंगे, जबकि प्रैक्टिकल (प्रायोगिक परीक्षा) या इंटरनल असेसमेंट (आंतरिक मूल्यांकन) के लिए स्टूडेंट को 20 अंक दिए जाएंगे.









