छठी मईया की उपासना में लीन दिखीं पूर्व शिक्षा मंत्री, नीरा यादव ने विधि-विधान से किया खरना पूजन
कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव ने भी रविवार शाम विधि-विधान से भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना करके खरना संपन्न किया.और सूर्य भगवान को दूध, गुड़ से निर्मित खीर का भोग लगाकर खरना का प्रसाद ग्रहण किया.

NAXATRA NEWS
RANCHI: लोक आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन छठ व्रतियों ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर खरना किया. छठ महापर्व को लेकर झारखंड सरकार की पूर्व शिक्षा मंत्री सह कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव ने भी रविवार शाम विधि-विधान से भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना करके खरना संपन्न किया.और सूर्य भगवान को दूध, गुड़ से निर्मित खीर का भोग लगाकर खरना का प्रसाद ग्रहण किया.और परिजनों और पड़ोसियों के बीच वितरित भी किया.
बता दें कि कोडरमा विधायक और झारखंड की पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव अपने आवास पर छठ पूजा का चार दिवसीय व्रत की है. आज खरना का पूजा कर उन्होंने छठी मइया से सबके लिए आशीर्वाद मांगा.
विधायक और उनके पति विजय यादव और परिजनों ने भगवान भास्कर और छठी मईया की आराधना कर प्रसाद ग्रहण किया. उन्होंने बताया कि यह महापर्व लोक आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है. छठी मईया सभी के जीवन में सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करें.









