Loading...
चंपाई सोरेन का हेमंत सरकार पर बड़ा हमला, "सरकार की कार्यशैली आदिवासी विरोधी"
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने राज्य की मौजूदा हेमंत सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने सरकार की कार्यशैली को आदिवासी विरोधी करार दिया है.
Priyanka Tiwary
By: Priyanka Tiwary 28 Oct 2025, 12:07 pm (IST)
1 MIN READ

NAXATRA NEWS : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने राज्य की मौजूदा हेमंत सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने सरकार की कार्यशैली को आदिवासी विरोधी करार दिया है. चंपाई सोरेन ने कहा कि जो सरकार खुद को आदिवासियों की सरकार बताती है, वही आज आदिवासियों पर लाठी बरसा रही है. उन्होंने कहा कि पहले भोगनाडीह में लाठीचार्ज हुआ, फिर रांची सरना स्थल, उसके बाद नगड़ी रिम्स-2 मामले में आदिवासियों पर लाठियां चलीं, और अब चाईबासा में नो एंट्री की मांग करने वाले आदिवासियों पर भी लाठीचार्ज कराया गया. यह कैसी आदिवासी सरकार है, जो आदिवासियों का दर्द नहीं समझती.
उन्होंने कहा कि यह सरकार अंधी और बहरी हो गई है. अब आदिवासी ही इनको सबक सिखाएंगे. बता दें कि चंपाई सोरेन के इस बयान के बाद झारखंड की सियासत में हलचल तेज हो गई है.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









