घाटशिला चुनाव में बीजेपी को झटका, कई नेताओं ने थामा जेएमएम का दामन
घाटशिला चुनाव से पहले बीजेपी को झटका लगा है. बीजेपी के कई नेताओं ने जेएमएम का दामन थामा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी नेताओं को जेएमएम की सदस्यता दिलायी.
Naxatra news
Bihar vidhansabha elction 2025: घाटशिला चुनाव से पहले बीजेपी को झटका लगा है. बीजेपी के कई नेताओं ने जेएमएम का दामन थामा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी नेताओं को जेएमएम की सदस्यता दिलायी. जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल सारंगी भी मौजूद रहे पूर्वी सिंहभूम जिले के जिला परिषद उपाध्यक्ष और पूर्व भाजपा ज़िलाध्यक्ष समेत कई भाजपा पदाधिकारियों नेताओं ने जेएमएम का दामन थामा.
सदस्यता ग्रहण करने वालों में पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) सह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरभ चक्रवर्ती, घाटशिला भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशिक सिन्हा, मुसाबनी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष तुषार पात्रो, भाजपा के मीडिया प्रभारी सुरेश महाली और जमशेदपुर के सुप्रसिद्ध जंबू अखाड़ा के अध्यक्ष बंटी सिंह सहित कई अन्य शामिल रहे..
इधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर इन चारों नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में तत्काल प्रभाव से भाजपा से निष्कासित कर दिया गया है.





