होबार्ट में भारत ने मारी बाजी, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी-20 मैच में पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी 20 मैच में भारत को चार विकेट से हराया था.

NAXATRA NEWS
IND vs AUS : होबार्ट के बेलेरिव ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का आज तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमें इस मैच के लिए मैदान पर उतरी है. मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मैच में जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त बना चुकी है. दोनों टीमों के बीच पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा है.
ऐसे में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वह तीसरे मैच में जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाए. हालांकि, टीम इंडिया के लिए यह बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि दूसरे टी20 में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही थी. ऐसे में तीसरे टी20 में जीत के लिए सूर्या एंड कंपनी को अपना पूरा दम लगाना होगा.
भारत की पारी शुरू
भारत की पारी शुरू हो चुकी है.अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों टीम को अच्छी शुरुआत दिलाना चाहेंगे. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, जैवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, शॉन एबॉट.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर के बाद छह विकेट गंवाकर 186 रन बनाए. टीम डेविड ने 74 रन और मार्कस स्टोइनिस ने 64 रन की पारी खेली. वहीं भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए. भारत के सामने 187 रन का कठिन लक्ष्य है,लेकिन टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी मजबूत है, ऐसे में भारतीय टीम से काफी उम्मीदें हैं.
Live Update: 4:07 - 33 पर भारत को पहला झटका, अभिषेक 25 रन बनाकर आउट
भारत को लगा पहला झटका
भारत को पारी के चौथे ओवर में 33 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा. नाथन एलिस ने अभिषेक शर्मा को जोश इंग्लिस के हाथों कैच कराया. वह 16 गेंद में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 25 रन बनाकर आउट हुए. फिलहाल शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं.
दूसरे ओवर में लगाए चौके-छक्के
हालांकि दो ओवर के बाद भारत ने बिना विकेट गंवाए 26 रन बना लिए हैं. शॉन एबॉट के इस ओवर में भारत ने 17 रन बनाए. अभिषेक ने दो चौके और एक छक्का लगाया तो वहीं अभिषेक फिलहाल 21 रन और गिल चार रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.
Live Update: 4:10 भारत ने गंवाए दूसरा विकेट
भारत को छठे ओवर में 61 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा है. शुभमन गिल को नाथन एलिस ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया. शुभमन 15 रन ही बना सके. इससे पहले एलिस ने अभिषेक शर्मा को आउट किया था. फिलहाल कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा क्रीज पर हैं. भारत को अब जीत के लिए 84 गेंद में 123 रन की जरूरत है. छह ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 64 रन है.
भारत को तीसरा झटका, 76 रन पर सूर्यकुमार आउट
76 रन पर भारत को तीसरा झटका लगा है. सूर्यकुमार 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं. मार्कस स्टोइनिस के हाथों में आया कप्तान सूर्या का विकेट आया है. गिल-अभिषेक भी पवेलियन लौट गए गए.
Live Update 4:32: 10 ओवर का खेल समाप्त
10 ओवर के बाद भारत ने तीन विकेट गंवाकर 105 रन बना लिए हैं. फिलहाल तिलक वर्मा 22 रन और अक्षर पटेल 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 60 गेंद पर 82 रन की जरूरत है.
Live Update 4:37- भारत को चौथा झटका
भारत को 111 के स्कोर पर चौथा झटका लगा.अक्षर पटेल 17 रन बनाकर आउट हो गए, फिलहाल तिलक वर्मा और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं. बता दें कि नाथन एलिस को तीसरी सफलता मिली है.
Live Update 4:54- भारत को लगा पांचवां झटका
भारत को 145 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा. इस बार तिलक वर्मा 29 रन बनाकर आउट हुए, फिलहाल वॉशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा क्रीज पर हैं और जीत के लिए 30 गेंद में 35 रन की जरूरत है. 15 ओवर के बाद स्कोर पांच विकेट पर 152 रन है.
Live Update- 5:19- भारत ने मारी बाजी, ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी-20 मैच में पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी 20 मैच में भारत को चार विकेट से हराया था, जबकि पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था.
रविवार को होबार्ट में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाए थे.जिसके जवाब में भारतीय टीम ने सिर्फ 18.3 ओवर में पांच विकेट पर 188 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया है. वहीं उनके लिए वाशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 49 रनों की नाबाद पारी खेली.









