नालंदा में अमित शाह की हुंकार : लालू को बेटे की टेंशन, मोदी-नीतीश करते हैं सिर्फ देश की चिंता
नालंदा में अमित शाह की विशाल जनसभा में जनसैलाब उमड़ पड़ा और जय श्री राम के नारे खूब गूंजे. अमित शाह ने कहा कि लालू यादव को बेटे को सीएम बनाने की टेंशन है तो वहीं मोदी और नीतीश सिर्फ देश की चिंता करते हैं.

NAXATRA NEWS
BIHAR ELECTION 2025 : नालंदा में अमित शाह की विशाल जनसभा में जनसैलाब उमड़ पड़ा और जय श्री राम के नारे खूब गूंजे. अमित शाह ने कहा कि लालू यादव को बेटे को सीएम बनाने की टेंशन है तो वहीं मोदी और नीतीश सिर्फ देश की चिंता करते हैं.
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. मैदान में उमड़ी भारी भीड़ ने भाजपा-एनडीए के पक्ष में चुनावी माहौल को गरमा दिया. शाह के मंच पर पहुंचते ही पूरा मैदान जय श्री राम, भारत माता की जय और नीतीश-मोदी जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा.
अमित शाह ने अपने fiery भाषण से विपक्ष पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि लालू यादव को चिंता सिर्फ अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की है, सोनिया गांधी को चिंता अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाने की है, लेकिन नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की चिंता सिर्फ देश के गरीब की है.
उन्होंने कहा कि बिहार की धरती हमेशा राष्ट्र निर्माण में अग्रणी रही है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. शाह ने जनता से अपील की कि पिछले 20 वर्षों की तरह इस बार भी बिहार की जनता एनडीए को अपना आशीर्वाद दें, ताकि बिहार को एक विकसित और आत्मनिर्भर राज्य बनाया जा सके.
गृह मंत्री ने कहा कि मोदी और नीतीश की जोड़ी बिहार को विकास की पटरी पर और मजबूती से आगे बढ़ा रही है. उन्होंने जनता से 5 साल और एनडीए को मौका देने की अपील करते हुए कहा कि हम बिहार को विकसित बिहार बनाकर रहेंगे.
वहीं सभा में हर उम्र के लोगों की भीड़ दिखाई दी.महिलाएं, नौजवान और किसान वर्ग के लोग सुबह से ही मैदान में जुटे रहे. पूरा शहर अमित शाह के पोस्टर, बैनर और भगवा झंडों से पटा हुआ था. तो श्रम कल्याण मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे. जिला प्रशासन और पुलिस बल ने हर कोने में सुरक्षा घेरा बना रखा था.









