नाबालिग ने पिस्तौल लहराते हुए पूछा, कौन खाना चाहता है गोली, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरिडीह में नाबालिग ने पिस्तौल लहराते हुए युवकों से पूछा कौन खाना चाहता है गोली, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है.

NAXATRA NEWS
Giridih : गिरिडीह में नाबालिग ने पिस्तौल लहराते हुए युवकों से पूछा कौन खाना चाहता है गोली, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल एक नाबालिग ने बिल्कुल फ़िल्मी स्टाइल में पिस्तौल लहराया और फांयरिग भी की. इसके बाद नाबालिग ने बाइक वालों को धमकाते हुए पूछा कि किसको गोली खाना है. इसी दौरान कुछ लोगों ने नाबालिग का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. वीडियो डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद तक पहुंचने के बाद उन्होंने तुरंत डुमरी थाना प्रभारी को नाबालिग को पकड़ने का निर्देश दिया. इसके बाद नाबालिग को पकड़ कर पुलिस ने उसे जुबेनाईल जस्टिस बोर्ड भेज दिया.
नाबालिग डुमरी थाना के भरखर गांव का रहने वाला है,जबकि उसके पास से बरामद पिस्तौल बिहार के मुंगेर का बताया जा रहा है. जबकि पिस्तौल में मेड इन यूएसए लिखा हुआ है. पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि उसने यह पिस्तौल मुंगेर में ही ख़रीदा है. दरअसल मंगलवार की देर शाम नाबालिग बाइक से अपने गांव भरखर से डुमरी की ओर आ रहा था. इसी दौरान डुमरी टोल प्लाजा के समीप कुछ बाइक सवार युवक पहले से खड़े थे. लिहाजा, उन्हे हटने का संकेत देते हुए नाबालिग अपने बाइक का इंडिकेटर जलाने लगा. ज़ब इंडिकेटर से युवक नहीं माने, तो नाबालिग उनसे उलझ पड़ा. और विवाद बढ़ा, तो नाबालिग ने पिस्तौल लहराते हुए युवकों को धमकी भरे अंदाज में पूछा कि गोली कौन खाना चाहता है.









