Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: मदर्स डे के मौके पर हर मां को नक्षत्र न्यूज का सलाम है...
मां तूने ही सिखलाया, हर मुश्किल से लड़ना
तेरी ममता की छांव में हर पल है बढ़ना
मदर्स डे के इस पावन दिन करूं तेरा अभिनंदन
तू ही मेरी दुनिया है मां, तू ही मेरा वंदन
चाहे वह जन्म देने वाली मां हो या फिर पालने वाली मां हो. जन्म देने वाली मां अपने बच्चों को जान से भी ज्यादा प्यार करती है मगर आज हम ऐसी मां की बात करेंगे जो बिना किसी भेदभाव के हजारों बच्चों को पालती है. वो है मिशनरीज ऑफ चैरिटी Leprosy Rehabilitation centre Radharani. जो बेसहारों की देखभाल और उनका लालन पोषण का काम करती है.
मिशनरीज ऑफ चैरिटी Leprosy Rehabilitation centre Radharani पिछले 52 वषों से असहाय लोगों की मदद कर रहा है. इस चैरिटी में बचपन से रहने वाले लोग भी मौजूद हैं और कई 20 - 22 वर्षों से यहां पर रह रहे हैं 130 लोग इस वक्त इस चैरिटी में मौजूद है. लोगों ने कहा कि हमें हमारे परिवार वालों ने छोड़ दिया था एक तो हमें जन्म देने वाली मां है उनसे भी बढ़कर हमारे लिए यहां की सिस्टर है जो हमारा ध्यान मन की तरह रखती है. हमारा इलाज करती हैं हमारे घाव को साफ करती है.

मिशनरीज ऑफ चैरिटी में रहने वाले एक युवक महेंद्र ने मदर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे जीवन में बहुत से लोगों का योगदान है. जब घर में थे और बीमार थे तो कुछ लोग दूर से ही देखकर छूआछूत जैसा व्यवहार करते थे. घर से जब हॉस्पिटल में एडमिट हुए और तो सिस्टर्स की तरफ से बहुत मदद मिली. बीमारी का दवा दिया गया, सही तरीके से इलाज किया गया और अब हम ठीक है. ठीक होने के बाद अब हमें काम भी सिस्टर्स ने दिया है.ऐसे में परिवार चलाने के लिए कुछ बहुत मदद मिल रहा है. सभी सिस्टर हमें एक मां की तरह देखभाल करती हैं.
हमें अपने परिवार में जितना नहीं मिला उससे ज्यादा हमें यहां मिला है. अभी हम कुछ भी कर रहे हैं तो इन्हीं सिस्टर सब की वजह से कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जन्म देने वाली मां को कभी भूला नहीं जा सकता है. यहां सिस्टर हमें पाल रही हैं हम गिर गए थे जिन्हें इन्होंने संभालने का काम किया है.

जवरा खेस ने कहा कि आज हम मदर टेरेसा सिस्टर्स की वजह से यहां पर जिंदा हैं सिस्टर्स हमारा पूरा ख्याल रखती है. हमारा दिन रात वे देखभाल करती है. यहां हमें ऐसा प्यार, देखभाल और ख्याल रखा जाता है कि मां याद आ जाती है. उन्होंने कहा कि सभी सिस्टर को मदर्स डे की शुभकामनाएं और बधाई दे दिए है. यहां अपनापन सा एहसास होता है.

मिशनरीज ऑफ चैरिटी Leprosy Rehabilitation centre Radharani मैं कई सारी सिस्टर अपना योगदान दे रही है कई सारी सिस्टर तो अपना पूरा जीवन इन मरीजों के लिए न्यौछावर कर चुकी है. बता दें, कि इस चैरिटी में मदर्स टेरेसा भी अपनी शिरकत करने आई थी. यहां पर रह रही सिस्टर ने बताया कि एक से दो बच्चों को देते हैं मगर हमें मदर टेरेसा ने और जीसस में इस लायक बनाया है कि हम हजारों बच्चों को यहां पर पाल रहे हैं. हर बच्चे को मां जैसा प्यार देने की कोशिश करते हैं ताकि वह जल्द से जल्द ठीक हो सके और उन्हें सेटल भी हम करते हैं.