HomeAbout UsContact Us Apply For Job
ConfirmationAre you sure want to log out ?
Satyapal Malik death Jammu and Kashmir Governor Former Jammu and Kashmir Governor Political leader death Satyapal Malik Satyapal Malik passed away RML Hospital Delhi Indian politician death Jammu and Kashmir news Naxatra News Naxatra News hindi Naxatra News jharkhand

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दुनिया को कहा अलविदा, दिल्ली के RML अस्पताल में ली अंतिम सांस

05-08-2025 - 03:14 PM

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:
जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (79 वर्ष) का निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के RML (राम मनोहर लोहिया) अस्पताल में आज मंगलवार को दोपहर 1 बजकर 12 मिटन पर अंतिम सांस ली. वे पिछले लंबे समय से बीमार थे और उनका RML अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनके निधन की खबर से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. सत्यपाल मलिक एक अनुभवी राजनेता थे. उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर कार्य किया और अपना योगदान दिया है.

बता दें, सत्यपाल मलिक के निधन की खबर उनके ही सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए दी गई है. जिसमें लिखा गया है '' पूर्व गवर्नर चौधरी सत्यपाल मलिक जी नहीं रहें.''


11 मई को अस्पताल में हुए थे एडमिट
बता दें, उन्हें पेशाब से संबंधित समस्या के बाद 11 मई को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. किडनी की समस्या की वजह से उन्हें नई दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया था. नेन्फ्रोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. महापात्रा की निगरानी में सत्यपाल मलिक का इलाज चल रहा था पिछले कई दिनों से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. उनका अन्य किडनी रोग के अलावे मधुमेह और हाइपरटेंशन का भी इलाज चल रहा था.

सत्यपाल मलिक जम्मू कश्मीर के अलावे बिहार और मेघालय के राज्यपाल के पद पर थे. उनके निधन की खबर के बाद देश के प्रमुख नेता सोशल मीडिया के जरिए शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं पूरा देश उन्हें एक कुशल राजनीतिज्ञ के तौर पर जानता था. जानकारी के लिए बता दें, 6 साल पहले जब अनुच्छेद 370 खत्म हुआ था तब वे जम्मू कश्मीर में राज्यपाल के पद पर थे.

Image
05-08-2025

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk
: झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक, संरक्षक और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद दिशोम गुरू शिबू सोरेन पंचतत्व में विलीन हो गए. रामगढ़ जिला स्थित पैतृक गांव नेमरा में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को राजकीय सम्मान दिया गया जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिता शिबू सोरेन को मुखाग्नि दी. इस दौरान बड़ी संख्या में तमाम दिग्गज नेता और ग्रामीण उपस्थित रहें. सभी की आंखें गुरूजी को विदाई देते हुए नम थी. 



बता दें, दिशोम गुरू शिबू सोरेन के निधन से झारखंड सहित पूरे देश में शोक की लहर है.
देशभर में राजनीतिक दल के ने, उनके समर्थक और देश सहित झारखंड की जनता उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. उनका अंतिम संस्कार रामगढ़ जिला स्थित पैतृक गांव नेमरा में आज मंगलवार (5 अगस्त 2025) को हुआ. 


फूट फूट कर रो पड़े हेमंत सोरेन और उनकी मां रुपी सोरेन
इससे पहले दिशोम गुरु शिबू सोरेन कपार्थिव शरीर को जैसे ही श्मशान घाट के लिए निकाले जाने पर सीएम हेमंत सोरेन फूट-फूटकर रोने लगे. इस दौरान दोनों बेटे भी उनके साथ खड़े थे उनकी आंखें भी नम थी. वहीं शिबू सोरेन की पत्नी और सीएम हेमंत सोरेन की मां रुपी सोरेन भी दिशोम गुरू को श्मशान ले जाने के लिए तैयारी के दौरान फफक कर रो पड़ी इस दौरान हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन उन्हें संभालते हुए नजर आई.






दिशोम गुरू के अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब
जननायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर पैतृक आवास से अंतिम यात्रा के लिए निकल चुका है. बड़ी संख्या में लोग गुरु जी को अंतिम विदाई देने के लिए जमा हुए है. अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. गुरूजी को  विदाई देते हुए पूरा नेमरा गांव गम है लोग नम आंखों से उन्हें विदा दे रहे हैं. शिबू सोरेन के अर्थी को बेटा हेमंत सोरेन और बसंत सोरेन के साथ परिवार के अन्य सदस्यों ने कंधा दिया है. 


पैतृक आवास से निकला शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर
पैतृक गांव नेमरा पहुंचने के बाद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर को पारंपरिक रीति-रिवाजों को पूरी करने के बाद अब पैतृक आवास से बाहर निकाला गया है. गुरु जी के दोनों बेटे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बसंत सोरेन के साथ परिवार के अन्य सदस्यों ने पार्थिव शरीर को अपने कंधे पर लेकर बाहर निकाला.


रांची से नेमरा गांव के लिए रवाना हुए खड़गे और राहुल गांधी
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा के नेतप्रतिपक्ष राहुल गांधी दिशोम गुरू शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रांची पहुंच गए है.  यहां से वे सड़क मार्ग के जरिए नेमरा गांव के लिए रवाना हो गए है. दरअसल, उनके रांची पहुंचते ही मौसम में अचानक बदलाव हुआ और बारिश होने लगी. इस वजह से वे सड़क मार्ग के जरिए नेमरा गांव के लिए रवाना हुए. इस दौरान उनके साथ झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित पार्टी के कई नेता मौजूद रहे. वे सभी नेमरा गांव के लिए रवाना हो गए हैं. 



नेमरा गांव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
दिशोम गुरु के अंतिम संस्कार को लेकर नेमरा गांव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. गांव से करीब 10 किलोमीटर पहले ही हेलिपैड और गांव में दर्जनभर से अधिक वाटरप्रूफ पंडाल बनाए गए है. वहीं दिशोम गुरूके पैतृक घर से श्मशान घाट तक पानी लगे धान के खेतों में बांस और बल्ली और प्लाईवुड जोड़ते हुए मार्ग तैयार किया गया है.


गुरुजी के अंतिम संस्कार में शामिल होने सकते हैं पहुंचेंगे खड़गे और राहुल
कांग्रस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज मंगलवार (5 अगस्त 2025) को रांची पहुंचेंगे. वे शाम करीब 4 बजे रांची एयरपोर्ट पर विमान से उतरेंगे. इसके बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक, संरक्षक और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने रामगढ़ स्थित नेमरा गांव के लिए रवाना होंगे. इसकी सूचना झारखंड प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने दी है.


तेलंगाना से भारत राष्ट्र समिति पार्टी के नेता पहुंचे रांची
शिबू सोरेन के अंतिम सस्कार में शामिल होने के लिए तेलंगाना भारत राष्ट्र समिति पार्टी के कृषि मंत्री प्रशांत बेदी और आदिवासी महिला विधायक तेलंगाना जय लक्ष्मी राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से वे दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए नेमरा गांव रवाना हो गए. 


अंतिम संस्कार के लिए नेमरा पहुंच रहे देशभर के नेता 
शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, AICC के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित देश के अलग- अलग राज्यों के मंत्री, विधायक और नेता पहुंच रहे है.
AAP पार्टी के सांसद संजय, बिहार के पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव रांची पहुंच गए है. 

गुरु जी को भारत रत्न मिलना चाहिए- पप्पू यादव
मीडिया से बात करते हुए लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने कहा कि
गुरुजी को भारतरत्न मिलना चाहिए 


दिशोम गुरू को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हुए चंपई सोरेन
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक, संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि देते पहुंचे थे जहां वे श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हो गए.


4 अगस्त को सर गंगाराम हॉस्पिटल में दिशोम गुरू ने ली अंतिम सांस
बता दें, सोमवार (4 अगस्त 2025) को दिशोम गुरु (81 वर्ष) ने दुनिया को अलविदा कहा. वे पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज नई दिल्ली स्थित सर गंगाराम हॉस्पिटल में चल रहा था. उनके निधन पर राष्ट्रपति, पीएम मोदी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने हॉस्पिटल पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद दिल्ली से उनके पार्थिव शरीर को रांची पहुंचाने के बाद राजधानी में लोगों ने भी नम आंखों से दिशोम गुरु शिबू सोरेन को अंतिम विदाई देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.

सूबे के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर को नेमरा ले जाने से पहले पूरे राजकीय सम्मान के साथ झारखंड विधानसभा परिसर में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. जहां राज्यपाल संतोष गंगावार, झारखंड विधानसभा स्पीकर रवींद्रनाथ महतो, केंद्र व राज्य सरकार के मंत्री, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित की और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

 

You May Also Like

आपका अपने चहेते चैनल "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" में तहे दिल से स्वागत है। झारखंड-बिहार सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।

Email:info@naxatranewshindi.com

Phone: +91-8271776646

Popular News

Durga Puja 2023: चक्रव्यूह को पार कर श्रद्धालु मां का कर…

रांची के हरमू मैदान में 28 अक्टूबर को बीजेपी की संकल्प …

साहेबगंज : खटिया पर ढोकर 12 किमी की दूरी तय कर मरीजों को…

Live Channel

Contact Us

Privacy Policy

Terms & Conditions

Naxatra News Hindi © 2023 - All Rights Reserved.