Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: झारखंड के पूर्व सीएम दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर लोकसभा और राज्यसभा को अनिश्चित कालीन स्थगित कर दी गई है वहीं झारखंड में अगले 3 दिनों के लिए राजकीय शोक की घोषणा की गई है. शिबू सोरेन के निधन पर पूरे देश भर में शोक की लहर है. राष्ट्रपति, पीएम मोदी सहित देश के दिग्गज नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. बता दें. शिबू सोरेन के बेटे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा ''आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं. आज मैं शून्य हो गया हूं...''
अंतिम दर्शन के लिए राष्ट्रपति और पीएम मोदी पहुंचे हॉस्पिटल
बता दें, इस समय शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर नई दिल्ली स्थित सर गंगाराम हॉस्पिटल में है. वहीं उनके निधन की जानकारी मिलने पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी सहित कई बड़े दिग्गज नेताओं ने एक्स पर दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, सर गंगाराम हॉस्पिटल पहुंचे जहां झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के परिजनों को सांत्वना देते हुए दिवंगत सांसद शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान CM हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भावुक हो गए.
सर गंगाराम हॉस्पिटल श्रद्धांजलि देने पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा है ''राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल जाकर श्री शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने उनके पुत्र और झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.''
सर गंगाराम हॉस्पिटल में पीएम मोदी
PM मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है ''झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. उनका पूरा जीवन जनजातीय समाज के कल्याण के लिए समर्पित रहा, जिसके लिए वे सदैव याद किए जाएंगे.''
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी श्रद्धांजलि
खड़गे ने एक्स पर लिखा- ''आज झारखंड ने एक दूरदर्शी नेता को खो दिया जिसने निरंतर आदिवासी समाज के अधिकारों के प्रति संघर्ष किया. शिबू सोरेन जी को हमने श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की.
राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि
Kamal kumar / Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: झारखंड पुलिस पहली बार इंटरपोल की मदद से विदेश में पकड़े गए कुख्यात गैंगस्टर को झारखंड लाएगी. इसके लिए जल्द ही एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड की टीम विदेश जाएगी. झारखंड पुलिस के इस मिशन का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी. दरअसल, झारखंड पुलिस ने पहली बार इंटरपोल की मदद से विदेश में कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को दबोचा है इन्हें अब अजरबैजान से झारखंड लाने की तैयारी चल रही है इसके लिए झारखंड ATS के एसपी ऋषभ झा के नेतृत्व में 3 सदस्यीय टीम अजरबैजान जाएगी.
झारखंड पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता- झारखंड ATS
इस संबंध में झारखंड ATS के SP ऋषभ झा ने बताया कि झारखंड पुलिस गैंगस्टर मयंक सिंह को आगामी 23 अगस्त को अजरबैजान से भारत लाएगी. झारखंड पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता होगी. क्योंकि इसके साथ ही विदेश में छिपे मोस्ट वांटेड क्रिमिनल को लाने का रास्ता साफ हो जाएगा और क्रिमिनल्स को एक कड़ा संदेश भी जाएगा. कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह के अजरबैजान में गिरफ्तारी के बाद झारखंड पुलिस ने प्रत्यर्पण संधि के तहत उसे झारखंड लाने की कानूनी कार्रवाई शुरू की थी. जिसमें सफलता मिली है. जिसके तहत उसे लाया जा रहा है. उसपर चार दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है.
आपको बता दें, झारखंड पुलिस ने गैंगस्टर प्रिंस खान की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी है. कुख्यात गैंगस्टर और अपराधी चाहे किसी भी देश में छिपे हों, उन सभी को ढूंढ निकाला जाएगा. वहीं गिरफ्तार मयंक सिंह को प्रत्यर्पण संधि के तहत झारखंड लाने की कानून प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मयंक सोशल मीडिया के जरिए लगातार पुलिस को चुनौती देता रहा है.
मयंक सिंह पर दर्ज हैं 3 दर्जन से अधिक केस
वहीं, मंयक के खिलाफ एटीएस के रिक्वेस्ट पर इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. जिसके आधार पर उसे अजरबैजान से गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार, मयंक सिंह राजस्थान के अनूपगढ़ जिले के नई मंडी थाना क्षेत्र के जीडीए पुरानी मंडी घड़ासान का निवासी है. जिसपर झारखंड के चतरा, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़, पलामू समेत अन्य जिलों में तीन दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं. मंयक सिंह पर रामगढ़ के पतरातू में धमकी देने, गिरिडीह जेलर को धमकी देने, तुपुदाना और रामगढ़ के व्यवसायियों से रंगदारी के लिए धमकी के केस दर्ज हैं इसके अलावे लातेहार में रंगदारी को लेकर सुजीत सिन्हा और अमन साहू गिरोह द्वारा फायरिंग और रांची के बरियातू में कोयला व्यवसाय पर हुई फायरिंग मामले का भी मयंक सिंह ने खुद जिम्मेवारी ली थी.
दरअसल एटीएस द्वारा अभियुक्त सुनील कुमार उर्फ सुनील कुमार मीणा उर्फ मयंक सिंह के विरूद्ध रामगढ़, पतरातु थाना कांड में साक्ष्य के आधार पर न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित करते हुए रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया गया था. रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर 29 अक्टूबर 2024 को उसे अजरबैजान गणराज्य में डिटेन किया गया था.
आपका अपने चहेते चैनल "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" में तहे दिल से स्वागत है। झारखंड-बिहार सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।
Email:info@naxatranewshindi.com
Phone: +91-8271776646
Popular News
Durga Puja 2023: चक्रव्यूह को पार कर श्रद्धालु मां का कर…
रांची के हरमू मैदान में 28 अक्टूबर को बीजेपी की संकल्प …
साहेबगंज : खटिया पर ढोकर 12 किमी की दूरी तय कर मरीजों को…
Live Channel
Contact Us
Privacy Policy
Terms & Conditions
Naxatra News Hindi © 2023 - All Rights Reserved.