Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: झारखंड से एक बार फिर आतंकी कनेक्शन से जुड़ गया है. बता दें, झारखंड की 30 साल की शमा परवीन को गुजरात ATS ने अरेस्ट किया है. दरअसल, शमा पर प्रतिबंधित अल-कायदा आतंकी संगठन (अल-कायदा इन इंडियन सबकॉंटिनेंट) से जुड़े होने की जानकारी के बाद गुजरात ATS ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे बेंगलुरू से गिरफ्तार किया है.
कोडरमा जिले की रहने वाली है शमा
जानकारी के अनुसार, शमा परवीन कोडरमा जिले के रहने वाली बताई जा रही है और वह पिछले कई सालों से हैदराबाद में रह रही थी. शमा की सारी ID भी हैदराबाद की हैं. वहीं, पिछले 4 सालों से वह बेंगलुरू के आरटी नगर इलाके में रह रही थी.
इधर, इस संबंध में गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी ने कहा है कि महिला आतंकी शमा परवीन भारत में AQIS (Al-Qaeda in the Indian subcontinent) की मुख्य कर्ता-धर्ता है. और वह पूरे मॉड्यूल को संचालित कर रही थी. 30 साल की ये लड़की बेहद रेडिक्लाइज और इसका खतरनाक तरीके से ब्रेनवॉश किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, शमा पाकिस्तान से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिये शमा सीधे संपर्क में थी और वह कर्नाटक में 4-5 ऑनलाइन टेरर मॉड्यूल को खुद हैंडल और उसपर काम कर रही थी. बता दें, गुजरात ATS ने शमा परवीन की एक फोटो भी जारी की है जिसमें वह बुरखे में नजर आ रही है और उसका सिर्फ चेहरा ही दिख रहा है. इस कार्रवाई के साथ ही गुजरात ATS ने ऑनलाइन आतंकी मॉड्यूल को तोड़ने में बड़ी सफलता पाई है. मामले में इससे पहले पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इनसे पूछताछ के आधार पर ही महिला आतंकी शमा परवीन ATS की टीम ने कर्नाटक के बेंगलुरू से अरेस्ट किया है.
इंस्टाग्राम के जरिये होता है ब्रेनवॉश
महिला आतंकी शमा परवीन की गिरफ्तारी पर गुजरात ATS के DIG सुनील जोशी ने कहा कि 22 जुलाई को पकड़ाए आतंकी एक इंस्टा अकाउंट के संपर्क में थे. इनके तीन और अकाउंट पर कनेक्शन थे. इस अकाउंट के काफी फॉलोअर्स थे. इस अकाउंट को शमा परवीन बेंगलुरु में बैठकर चला रही थी. जिसके जरिये लड़कों को ब्रेनवॉश कर उन्हें रेडिक्लाइज किया जाता था. इनका मकसद भारत में मजहबी आधार पर हिंसा फैलाना था.
सुनील जोशी ने आगे बताया कि कर्नाटक की स्थानीय पुलिस की मदद से ही शमा परवीन को अरेस्ट किया जा सका है. इसके बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात लाया गया है. डीआईजी ने आगे बताया कि शमा काफी पाकिस्तानी लोगों से संपर्क में थी. इसके अलावे दूसरे देशों के लोगों के साथ भी वह संपर्क में थी. जिसकी अब जांच चल रही है.
23 जुलाई को गुजरात ATS ने किया था अरेस्ट
उन्होंने बताया कि शमा को 23 जुलाई को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले भी कई गिरफ्तारियां हुई है. सुरक्षा एजेंसियों ने 20 से 25 साल की उम्र के 4 संदिग्ध आतंकियों को गुजरात, दिल्ली और नोएडा से हिरासत में लिया था. इनके नाम मोहम्मद फरदीन, सैफुल्लाह कुरैशी, जीशान अली और मोहम्मद फैक के रुप में पहचान हुई है. ये चारों भी AQIS से जुड़े हुए हैं. अधिकारियों का दावा है कि ये संदिग्ध कथित तौर पर एक सोशल मीडिया ऐप के ज़रिए एक-दूसरे के संपर्क में थे और कथित तौर पर उन्हें पूरे भारत में हाई-प्रोफाइल टारगेट दिए गए थे. इनसे मिले इनपुट के आधार पर ही शमा परवीन को अरेस्ट किया गया है.
Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: CUJ (झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय) में झारखंड राज्य स्थापना के प्रणेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अवसान पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. शोक सभा में गुरुजी को कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास के नेतृत्व में सभी प्रोफेसर, अधिकारी और कर्मचारीगण ने पुष्पांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा.
कुलपति, प्रो. क्षिति भूषण दास ने शिबू सोरेन जी के जीवन, संघर्ष और राज्य के स्थापना में उनके योगदान को सबके सामने रखा. उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु के जाने से एक युग का अवसान हुआ है. उन्होंने आदिवासी समाज को जागृत किया और झारखंड राज्य की स्थापना कर राजनैतिक पहचान भी दी. गुरुजी ने आदिवासी समाज में एक सामाजिक - राजनैतिक चेतना जागृत करके उन्हें आज भारत के हर क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए आगे बढ़ाया.
प्रो. दास ने आगे कहा कि गुरुजी का सम्मान हर राजनैतिक पार्टी के लोग करते हैं और वे देश के एक बड़े नेता थे. राज्य में उनके योगदान के सम्मान में कुलपति ने घोषणा की कि सीयूजे में हर वर्ष गुरुजी को याद किया जाए और उनकी पुण्यतिथि मनाई जाए.
श्रद्धांजलि सभा में विश्वविद्यालय के कुलसचिव, के कोसल राव, नैक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, प्रो. कुंज बिहारी पंडा, डीन - अकादमिक, प्रो. मनोज कुमार, डीन - शोध और विकास, प्रो. ए के पाढ़ी, निदेशक- आईक्यूएसी, प्रो. आर के डे, पुस्तकालयाध्यक्ष, डॉ एस के पाण्डेय, वित्त अधिकारी, पी के पंडा, चीफ प्रॉक्टर, डॉ, अमरेंद्र कुमार, सारे वरिष्ठ प्रोफेसर आदि मौजूद थे.
आपका अपने चहेते चैनल "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" में तहे दिल से स्वागत है। झारखंड-बिहार सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।
Email:info@naxatranewshindi.com
Phone: +91-8271776646
Popular News
Durga Puja 2023: चक्रव्यूह को पार कर श्रद्धालु मां का कर…
रांची के हरमू मैदान में 28 अक्टूबर को बीजेपी की संकल्प …
साहेबगंज : खटिया पर ढोकर 12 किमी की दूरी तय कर मरीजों को…
Live Channel
Contact Us
Privacy Policy
Terms & Conditions
Naxatra News Hindi © 2023 - All Rights Reserved.