HomeAbout UsContact Us Apply For Job
ConfirmationAre you sure want to log out ?
Atal Mohalla Clinic CM Hemant Soren Mother Teresa Advance Clinic Mother Teresa jharkhand news News update Today News latest news update naxatra news naxatra news hindi naxatra news jharkhand Jharkhand politics Political dispute begins in Jharkhand Politics intensifies in Jharkhand Jharkhand BJP INC Jharkhand JMM

अब झारखंड में भी महापुरुषों के नाम हो रहे हैं रिप्लेस, अटल की जगह मदर टेरेसा का नाम रखने पर राजनीतिक विवाद शुरू

25-07-2025 - 07:37 PM

Kamal Kumar / Naveen / Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:
बीते दिन गुरुवार यानी 24 जुलाई 2025 को हेमंत सरकार ने झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई थी जिसमें सरकार ने अटल मोहल्ला क्लिनिक के नाम में बदलाव करते हुए उसका नाम मदर टेरेसा एडवांस क्लिनिक रखने का निर्णय सहित कुल 21 प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगाई थी. लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद राज्य की राजनीतिक सियासत काफी तेज हो गई है. मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता आमने-सामने आ गए है. सत्ता पक्ष ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है लेकिन वहीं बीजेपी ने सरकार के इस निर्णय को अनुचित करार दिया है.

अटल मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदलना उचित नहीं- प्रतुल शाहदेव
प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने राज्य सरकार के इस निर्णय की अवहेलना की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है. राज्य के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल मोहल्ला क्लिनिक चल रही थी उसे बदलकर मदर टेरेसा एडवांस क्लिनिक कर दिया है जो बिल्कुल भी उचित नहीं है. और यह राजनीतिक सूचिता के अनुरूप नहीं है. जिन्होंने राज्य दिया है राज्य सरकार उनका नाम हटा रही है और मदर टेरेसा के नाम जोड़ रहे हैं जिसके बारे आपको रियालिटी चेक करनी चाहिए कि उनके संस्थान मिशनरी ऑफ चैरिटी पर धर्म परिवर्तन के गंभीर आरोप लगे थे.

स्वास्थ्य के क्षेत्र में गरीबों की मसीहा कहलाती है मदर टेरेसा- मंत्री
वहीं, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि हमारा मुद्दा 'अपने मोहल्ले में बेहतर हेल्थ सर्विस प्रोवाइड करना' है. अटल योजना हर जगह बंद हो गया है दिल्ली में भी खत्म हो गया है. वहां के लोग खुद कह रहे थे कि इसे लूट का अड्डा बना दिया है. न तो जांच होता है और न ही कुछ. ऐसे में हमें यह लगा कि ये योजना बंद नहीं होना चाहिए. बल्कि हमने इसे बेहतर करने की सोची. अटल मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर हमने एडवांस क्लिनिक नाम दिया था. लेकिन सीएम ने कहा कि इसका नाम मदर टेरेसा एडवांस क्लिनिक के नाम से जोड़ दिया जाए. सुझाव बहुत अच्छा है. यह मदर टेरेसा जी को बहुत बड़ा सम्मान है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में वह गरीबों की मसीहा कहलाती थी. हमें इस बात की खुशी है कि मदर टेरेसा के नाम पर राज्य को मोहल्ला क्लिनिक देने जा रहे हैं.

अच्छा निर्णय...इसे राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए- बंधु तिर्की
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि मदर टेरेसा का कार्यक्षेत्र बंगाल था लेकिन झारखंड से उनका लगाव था. मिशनरी ऑफ चैरिटी, इटकी रोड या मिशनरी ऑफ जेल रोड कहे...यहां उनका बहुत योगदान था. राज्य सरकार द्वारा उन्हें सम्मान दिया जाना खुशी की बात है. अटल जी के नाम पर राज्य में कई योजनाएं चल रही है उनके नाम पर यहां बहुत जगह है. एक जगह मदर टेरेसा का नाम किया गया है. अपनी-अपनी सरकार होती है जो अपने तरीके से कार्य करती है. मदर टेरेसा को यह सम्मान...चूंकि वह सेवा के क्षेत्र से जुड़ी हुई थी. अब सारी सुविधाओं के साथ उसी तरीके से सेवा होनी चाहिए. यह सरकार की एक अच्छी निर्णय है. इसे राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने अपना पूरा जीवन सेवा में बिताई. ऐसे में लोगों को इसका सही लाभ मिलें और ज्यादा से ज्यादा इसपर काम होना चाहिए.

झारखंड भीख में नहीं मिला...हमने लड़कर लिया है- JMM
राज्य सरकार के इस फैसले का झारखं मुक्ति मोर्चा ने स्वागत किया है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा है कि सरकार ने अटल मोहल्ला क्लिनिक का नाम अगर मदर टेरेसा के नाम पर रखने का निर्णय लिया है तो उसके पीछे कई कारण है. स्वास्थ्य कर्मी एक योद्धा के रुप में कार्य करते है मदर टेरेसा के नाम पर उनमें प्रेरणा आएं. क्योंकि जब भी उनका नाम लिया जाता है तो सेवा भाव मन में आता है. केवल इस राज्य और देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में मदर टेरेसा को सेवा भाव के लिए जाना जाता है. सरकार ने यह कदम उठाया है. तो उसमें बीजेपी के लोग राज्य निर्माता की बात करते हैं.

वहीं विपक्षी पार्टी बीजेपी पर निशाना साधते हुए विनोद पांडे ने कहा कि राज्य हमें कोई भीख में नहीं मिला है. हमने राज्य पाने के लिए लड़ाई लड़ी है. और जिसका परिणाम आज झारखंड अलग राज्य बना है. गुरु जी के नेतृत्व में हमने अलग राज्य के लिए कई लड़ाइयां लड़ी और मजबूर होकर सरकार को झारखंड अलग राज्य के रूप में देना पड़ा. बीजेपी अपना पीठ थपथपाती है कि उन्होंने झारखंड राज्य दिया है लेकिन उन्होंने शौक से हमें कोई भीख नहीं दिया. हमारा अधिकार था हमने आंदोलन किया, उसी का परिणाम झारखंड राज्य है, बीजेपी के लोग बताए कि झारखंड अलग राज्य में उन लोगों ने कौन सी लड़ाई लड़ी है. उन्होंने कहा कि सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है और इसका झारखंड मुक्ति मोर्चा स्वागत करती है.

राज्य सरकार का यह निर्णय अच्छा है- राजेश ठाकुर
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मदर टेरेसा को देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सेवा कार्यों के लिए जाना जाता था. सरकार ने उसपर निर्णय लिया है तो आप ये न देखें कि किसका नाम पहले था बल्कि सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली जो पूरे देश और दुनिया में जानी जाती थी उनके नाम को अटल मोहल्ला क्लिनिक से जोड़ दिया गया है. यह हम सभी के लिए खुशी की बात है.

'BJP उन्हीं जगहों का नाम बदलती है जिन लोगों...'
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने कहा कि विपक्ष हमारे ऊपर आरोप लगता है कि बीजेपी नाम बदलता है लेकिन बीजेपी उन्हीं जगहों का नाम बदलती है जिन लोगों ने इस देश पर आक्रमण किया इनकी तरह नहीं कि भारत रत्न प्राप्त अटल बिहारी वाजपेयी नाम से चल रहे किसी योजना का हम नाम बदल दे...

यह निर्णय अटल और मदर टेरेसा का अपमान है- AJSU
वहीं आजसू के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि राज्य सरकार अगर मदर टेरेसा को सम्मान देना चाहती थी तो उनके नाम से कोई अन्य योजना चला करके या एक अलग हेल्थ इंस्टीट्यूशन बनाकर के उनका नाम रख सकती थी. लेकिन अटल क्लिनिक योजना से अटल जी का नाम हटाकर मदर टेरेसा रखना यह कहीं ना कहीं अटल जी का भी अपमान है और मदर टेरेसा का भी अपमान है.



Image
05-08-2025

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:
CUJ (झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय) में झारखंड राज्य स्थापना के प्रणेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अवसान पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. शोक सभा में गुरुजी को कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास के नेतृत्व में सभी प्रोफेसर, अधिकारी और कर्मचारीगण ने पुष्पांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा.

कुलपति, प्रो. क्षिति भूषण दास ने शिबू सोरेन जी के जीवन, संघर्ष और राज्य के स्थापना में उनके योगदान को सबके सामने रखा. उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु के जाने से एक युग का अवसान हुआ है. उन्होंने आदिवासी समाज को जागृत किया और झारखंड राज्य की स्थापना कर राजनैतिक पहचान भी दी. गुरुजी ने आदिवासी समाज में एक सामाजिक - राजनैतिक चेतना जागृत करके उन्हें आज भारत के हर क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए आगे बढ़ाया.

प्रो. दास ने आगे कहा कि गुरुजी का सम्मान हर राजनैतिक पार्टी के लोग करते हैं और वे देश के एक बड़े नेता थे. राज्य में उनके योगदान के सम्मान में कुलपति ने घोषणा की कि सीयूजे में हर वर्ष गुरुजी को याद किया जाए और उनकी पुण्यतिथि मनाई जाए.

श्रद्धांजलि सभा में विश्वविद्यालय के कुलसचिव, के कोसल राव, नैक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, प्रो. कुंज बिहारी पंडा, डीन - अकादमिक, प्रो. मनोज कुमार, डीन - शोध और विकास, प्रो. ए के पाढ़ी, निदेशक- आईक्यूएसी, प्रो. आर के डे, पुस्तकालयाध्यक्ष, डॉ एस के पाण्डेय, वित्त अधिकारी, पी के पंडा, चीफ प्रॉक्टर, डॉ, अमरेंद्र कुमार, सारे वरिष्ठ प्रोफेसर आदि मौजूद थे.

You May Also Like

आपका अपने चहेते चैनल "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" में तहे दिल से स्वागत है। झारखंड-बिहार सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।

Email:info@naxatranewshindi.com

Phone: +91-8271776646

Popular News

Durga Puja 2023: चक्रव्यूह को पार कर श्रद्धालु मां का कर…

रांची के हरमू मैदान में 28 अक्टूबर को बीजेपी की संकल्प …

साहेबगंज : खटिया पर ढोकर 12 किमी की दूरी तय कर मरीजों को…

Live Channel

Contact Us

Privacy Policy

Terms & Conditions

Naxatra News Hindi © 2023 - All Rights Reserved.