HomeAbout UsContact Us Apply For Job
ConfirmationAre you sure want to log out ?
Flyover in ranchi 5 more new flyovers capital City Ranchi News Update Ranchi News Ranchi News Flyover Naxatra News naxatra news hindi naxatra news jharkhand jharkhand politics JMM Jharkhand BJP Jharkhand Congress Ranchi will be jam free

जल्द जाम मुक्त होगी राजधानी रांची ! राज्य सरकार 5 और नए फ्लाईओवर की देगी सौगात

12-07-2025 - 12:40 PM

यशवंत / Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:
राजधानी रांची को 5 और नए फ्लाईओवर की बड़ी सौगात मिलने वाली है. दरअसल, कांटाटोली, कार्तिक उरांव फ्लाईओवर (सिरमटोली-मेकॉन फ्लाईओवर) और रातू रोड पर बने एलिवेटेड कोर्रिडोर के बाद राजधानी में अब 5 और नए फ्लाईओवर के निर्माण की दिशा में काम चल रह है. रांची की सड़कों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार का फोकस फ्लाईओवर पर है. लेकिन इस बीच रांची में 5 और नए फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को लेकर राजधानी में सियासत हलचल तेज हो गई है. इतना ही नहीं इन मुद्दों पर विपक्ष सत्ता पक्ष को घेरते हुए भी नजर आ रही है.

राज्य को BJP ने नाला से बना दिया नदी-JMM
JMM (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा है कि राज्य सरकार 5 नहीं बल्कि 7 फ्लाईओवर बनाएगी. राज्य की हेमंत सरकार अपने कार्यकाल में राजधानी को जाम मुक्त कर देगी और इसके बाद रांची फ्लाईओवर के नाम से जानी जाएगी. वहीं विपक्ष पर तंज कसते हुए मनोज पांडे ने कहा कि 17 साल में भारतीय जनता पार्टी ने राज्य को ला से नदी बना दिया है लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आने वाले दिनों में राजधानी की तस्वीर बदल देंगे.

प्रदेशभर में कई फ्लाईओवर की सौगात देंगी सरकार- कांग्रेस
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनम शांति ने कहा कि राज्य में इंडिया गठबंधन क नेतृत्व हेमंत सोरेन की सरकार कर रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ राजधानी रांची में नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में कई फ्लाईओवर की सौगात राज्य सरकार देंगी.

 'अपने पैसे से राज्य के लिए बेहतर काम करेगी तो विपक्ष...'
वही, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि राज्य सरकार अगर अपने पैसे से राज्य के लिए बेहतर काम करेगी तो विपक्ष उनके साथ हमेशा खड़ हैं लेकिन राज्य सरकार सिर्फ घोषणा करके केंद्र सरकार के भरोसे ना छोड़ दे.

इन 5 फ्लाईओवर के बनने से रांची वासियों को मिलेगी जाम से मुक्ति !
बता दें, हरमू रोड से जज कॉलोनी फ्लाईओवर की डीपीआर तैयार हो गई है. इसकी निविदा की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. आगामी वर्ष 2026 में इसका काम भी शुरू हो सकता है. इसके अलावे अन्य 4 फ्लाईओवर (हरमू मुक्तिधाम से कडरू फ्लाईओवर, हिनू से जगन्नाथपुर तक फ्लाईओवर, अरगोड़ा-चापूटोली फ्लाईओवर, करमटोली से साइंस सिटी फ्लाईओवर) का डीपीआर तैयार करने का निर्देश भी दे दिया गया है. इसे लेकर भी काम शुरू हो गया है. संभावना है कि अगले 3 महीनों में डीपीआर तैयार कर ली जाएगी. जिसके बाद इन चारों फ्लाईओवर की मंजूरी कैबिनेट से ली जाएगी.

आपको बता दें, सरकार के इस अथक प्रयास और 5 नए फ्लाईओवर के निर्माण हो जाने से राजधानी वासियों को जाम से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाएगी. इतना ही नहीं राजधानी एक नए रुप में भी नजर आएगी. पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि हरमू रोड फ्लाईओवर निविदा की प्रक्रिया जारी है बाकी अन्य चार फ्लाईओवर का डीपीआर बनाने का काम भी शुरू हो चुका है. डीपीआर के फाइनल होते ही इसे सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा. और सरकार की जैसे ही स्वीकृति मिलेगी आगे का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.  

Image
17-07-2025

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:
 सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन आज गुरुवार को गिरिडीह पहुंची. जहां गांडेय विधानसभा की जनता को उन्होंने कई योजनाओं की सौगाते दींउन्होंने गांडेय विधानसभा के बेंगाबाद प्रखंड के महुआर में 24 करोड़ 90 लाख की लागत से बनने वाले महिला इंटर कॉलेजकर्णपुरा में 6 करोड़ की लागत से बनने वाले मिनी स्टेडियम की आधारशीला रखी.



मौके पर कल्पना सोरेन ने कर्णपुरा पंचायत भवन में ग्रामीणों के बीच 10 लाख की परिसम्पतियों का वितरण भी किया. इसके बाद प्लस टू उच्च विद्यालय द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में 10वीं और 11वीं की छात्राओं को सम्मानित भी किया. साथ ही विधायक कल्पना सोरेन ने चपुआडीह पंचायत भवन में जेएसएलपीएस के सखी मंडल के बीच 2 लाख 63, जेएलपीएस द्वारा निर्मित आटा मील, वन विभाग के द्वारा बनाए गए रेस्ट हाउस का उद्घाटन भी किया.

मौके पर डीसी रामप्रसाद यादव, एसपी डॉ विमल कुमार, उपविकास आयुक्त स्मृता कुमारी, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, झामुमो नेता प्रणव वर्मा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.


You May Also Like

आपका अपने चहेते चैनल "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" में तहे दिल से स्वागत है। झारखंड-बिहार सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।

Email:info@naxatranewshindi.com

Phone: +91-8271776646

Popular News

Durga Puja 2023: चक्रव्यूह को पार कर श्रद्धालु मां का कर…

रांची के हरमू मैदान में 28 अक्टूबर को बीजेपी की संकल्प …

साहेबगंज : खटिया पर ढोकर 12 किमी की दूरी तय कर मरीजों को…

Live Channel

Contact Us

Privacy Policy

Terms & Conditions

Naxatra News Hindi © 2023 - All Rights Reserved.