HomeAbout UsContact Us Apply For Job
ConfirmationAre you sure want to log out ?
Entry of 'Koda Saheb' in the banner! Naxatra News QR Code news updatye latest news jharkhand news news update today latest news today naxatra news naxatra news hindi naxatra news jharkhand Former CM Madhu Kora 'Koda sahab'

बैनर में ‘कोड़ा साहब’ की एंट्री ! BJP बोले नहीं...पोस्टर बोले सही

24-06-2025 - 07:15 PM
सत्यव्रत किरण / Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: राजनीति में कहा जाता है कि हर तस्वीर कुछ कहती है ठीक वैसे ही जैसे बीजेपी के आक्रोश प्रदर्शन में लगा 'बैनर' मानो चिल्ला-चिल्लाकर कह रही हो कि कल तक जो आरोपी थे आज वो उनकी शोभा बढ़ा रहे हैं. मधु कोड़ा पर कभी बीजेपी ने नैतिकता की तलवार चलाई थी अब उन्हीं को बगल में बैठाकर पार्टी नैतिकता का प्रवचन भी देगी. 

भ्रष्टाचार और प्रशासनिक विफलता के खिलाफ BJP का आक्रोश प्रदर्शन ज़ोर-शोर से हुआ, लेकिन जो सबसे ज़्यादा आक्रोशित दिखा — वो BJP का पोस्टर...जी हां, BJP के आधिकारिक बैनर में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की तस्वीर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. वही मधु कोड़ा, जिनपर BJP ने कभी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. अब वहीं नेताजी BJP के दिग्गज नेताओं के बीच पोस्टर पर विराजमान दिखे...मुस्कुराते हुए और शालीन मुद्रा में.

बीजेपी के कई पुराने और निष्ठावान कार्यकर्ता भी इस पोस्टर को देखकर हैरान रह गए. कुछ तो खुसुर-फुसुर करते नजर आएं. कि कोड़ा जी कौन से दरवाजे से आए. क्या BJP में अब पोस्टर से सदस्यता मिलेगी ? 



इन सबके बीच मजे की बात तो ये हैं कि BJP ने न तो उनकी सदस्यता का कभी ऐलान किया है और न ही कोड़ा जी ने कभी BJP का झंडा थामा हैं फिर तस्वीर कहां से आई ? क्या BJP में अब “Silent Entry” का नया प्रावधान शुरू हो गया है ? पोस्टर देखकर कई पुराने कार्यकर्ता तक हैरान हो गए... "भ्रष्टाचार हटाओ" बोलने वाली पार्टी अब 'भ्रष्टाचार के प्रतीक' को पोस्टर में जगह दे रही है ?"

राजनीतिक गलियारों में कहा जा रहा है कि ये BJP की "सुविधा अनुसार नैतिकता" है. मतलब जो कभी विरोधी था, अब अगर उपयोगी हो जाए तो उसका इतिहास पोस्टर के फ्रेम से बड़ा नहीं होता. और अगर ये बस एक बैनर डिज़ाइनर की गलती थी, तो BJP के नारे पर ही सवाल उठता है कि "पोस्टर तक की जांच नहीं कर सकते, तो भ्रष्टाचार की बात किस मुंह से ?"

अगर आप भी बैनर में नजर डाले तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अन्नापूर्णा देवी, संजय सेठ, अर्जुन मुंडा, चंपाई सोरेन रघुवर दास, रवींद्र राय और बाबूलाल मरांडी जैसे बड़े नेताओं की फोटो लगी है. जिसमें अर्जुन मुंडा और चंपाई सोरेन दोनों नेताओं के बीच में मधु कोड़ा की मुस्कुराती हुई तस्वीर कई सवालें खड़ी कर रही है. बीजेपी के बैनर की ये पहेली हर कोई सुलझाने की कोशिश कर रहा है कि पोस्टर गलती से कहीं सच तो नहीं बोल गया. 
Image
08-07-2025
Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: नई दिल्ली के गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पातल में इलाजरत झारखंड सरकार में मंत्री हफिजुल हसन से आज मंगलवार (8 जुलाई 2025) को सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ गांडेय विधायक और पत्नी कल्पना सोरेन मुर्मू भी मौजूद रहीं. मंत्री हफिजुल हसन से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके स्वास्थ्य का हाल चाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. 

एक्स पर पोस्ट कर सीएम ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुड़गांव स्थित मेदांता हॉस्पिटल में मंत्री हफिजुल हसन से मुलाकात की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा की है जिसमें उन्होंने लिखा है ''गत दिनों गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में साथी मंत्री श्री @hafizulhasan001 की हार्ट सर्जरी हुई थी. आज अस्पताल में मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. मरांग बुरु आपको शीघ्र स्वस्थ करें, यही कामना करता हूं.''

You May Also Like

आपका अपने चहेते चैनल "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" में तहे दिल से स्वागत है। झारखंड-बिहार सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।

Email:info@naxatranewshindi.com

Phone: +91-8271776646

Popular News

Durga Puja 2023: चक्रव्यूह को पार कर श्रद्धालु मां का कर…

रांची के हरमू मैदान में 28 अक्टूबर को बीजेपी की संकल्प …

साहेबगंज : खटिया पर ढोकर 12 किमी की दूरी तय कर मरीजों को…

Live Channel

Contact Us

Privacy Policy

Terms & Conditions

Naxatra News Hindi © 2023 - All Rights Reserved.