Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन आज गुरुवार को गिरिडीह पहुंची. जहां गांडेय विधानसभा की जनता को उन्होंने कई योजनाओं की सौगाते दीं. उन्होंने गांडेय विधानसभा के बेंगाबाद प्रखंड के महुआर में 24 करोड़ 90 लाख की लागत से बनने वाले महिला इंटर कॉलेज व कर्णपुरा में 6 करोड़ की लागत से बनने वाले मिनी स्टेडियम की आधारशीला रखी.
मौके पर कल्पना सोरेन ने कर्णपुरा पंचायत भवन में ग्रामीणों के बीच 10 लाख की परिसम्पतियों का वितरण भी किया. इसके बाद प्लस टू उच्च विद्यालय द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में 10वीं और 11वीं की छात्राओं को सम्मानित भी किया. साथ ही विधायक कल्पना सोरेन ने चपुआडीह पंचायत भवन में जेएसएलपीएस के सखी मंडल के बीच 2 लाख 63, जेएलपीएस द्वारा निर्मित आटा मील, वन विभाग के द्वारा बनाए गए रेस्ट हाउस का उद्घाटन भी किया.
मौके पर डीसी रामप्रसाद यादव, एसपी डॉ विमल कुमार, उपविकास आयुक्त स्मृता कुमारी, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, झामुमो नेता प्रणव वर्मा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.
आपका अपने चहेते चैनल "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" में तहे दिल से स्वागत है। झारखंड-बिहार सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।
Email:info@naxatranewshindi.com
Phone: +91-8271776646
Popular News
Durga Puja 2023: चक्रव्यूह को पार कर श्रद्धालु मां का कर…
रांची के हरमू मैदान में 28 अक्टूबर को बीजेपी की संकल्प …
साहेबगंज : खटिया पर ढोकर 12 किमी की दूरी तय कर मरीजों को…
Live Channel
Contact Us
Privacy Policy
Terms & Conditions
Naxatra News Hindi © 2023 - All Rights Reserved.