Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने राज्य सरकार के पास बकाया 13299 करोड़ रुपये की राशि को माफ करने का आग्रह किया है. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि झारखंड सरकार नक्सल विरोधी अभियान में पूरी तत्परता के साथ काम कर रही है और अब तक राज्य में 400 जवान शहीद हो चुके हैं. बता दें, सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री को शुक्रवार (19 जुलाई 2025) को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने राज्य में नक्सल-रोधी अभियानों में सीआरपीएफ की प्रतिनियुक्ति के लिए झारखंड द्वारा केंद्र को दी जाने वाली 13,300 करोड़ रुपये की राशि को माफ करने की मांग की है.
राज्य में नक्सलियों के सफाये के लिए केंद्र सरकार की भी जिम्मेदारी बनती है ऐसे में सहकारी संघवाद सिद्धांत (Co-operative Federalism) के तहत झारखंड में प्रतिनियुक्त अर्द्ध सैनिक बलों के विरुद्ध बकाया राशि को माफ किया जाना चाहिए. उन्होंने आग्रह किया है कि इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाए जिससे राज्य सरकार पर अतिरिक्त वित्तीय दबाव न पड़े.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को लिखे अपने पत्र में उल्लेख करते हुए कहा है कि राज्य में उग्रवादियों को जड़ से खत्म करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार की संयुक्त जिम्मेदारी है वहीं, राज्य सरकार कोरोना काल के बाद से राज्य के आर्थिक पुनरूत्थान, आपदा प्रबंधन तथा जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में जुटी है. सीमित संसाधनों की वजह से राज्य पर लंबित भुगतान एक गंभीर वित्तीय बोझ सिद्ध हो सकता है, जिससे राज्य की विकास योजनाएं प्रभावित हो सकती हैं.
ऐसे में केंद्र सरकार से आग्रह है कि राज्य में नक्सल-रोधी अभियानों के लिए CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की प्रतिनियुक्ति के एवज राज्य सरकार पर बकाया 13,299.69 करोड़ रुपये की राशि को पूरी तरह माफ कर दिया जाए. मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त करते हुए यह भी कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री का सहयोगात्मक दृष्टिकोण झारखंड राज्य की जनता को अवश्य प्राप्त होगा और राज्य विकास की दिशा में अपने कदम मजबूत कर पाएगा.
आपका अपने चहेते चैनल "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" में तहे दिल से स्वागत है। झारखंड-बिहार सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।
Email:info@naxatranewshindi.com
Phone: +91-8271776646
Popular News
Durga Puja 2023: चक्रव्यूह को पार कर श्रद्धालु मां का कर…
रांची के हरमू मैदान में 28 अक्टूबर को बीजेपी की संकल्प …
साहेबगंज : खटिया पर ढोकर 12 किमी की दूरी तय कर मरीजों को…
Live Channel
Contact Us
Privacy Policy
Terms & Conditions
Naxatra News Hindi © 2023 - All Rights Reserved.