Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: इन दिनों साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को अपने झांसे में लेने और उनसे ठगी करने का काम कर रहे है. खबर गिरिडीह जिले का है जहां पुलिस ने 4 साइबर अपराधियों को अरेस्ट किया है. वहीं इन साइबर अपराधियों के कारनामे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. आपको बता दें, पुलिस के हत्थे चढ़े सभी साइबर अपराधी गिरिडीह जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइबर अपराधियों ने अंडामन निकोबार द्वीप समूह के मायाबंदर थाना इलाके के एक महिला को 6 लाख रुपए का चुना लगाया है. उन्होंने KBC (कौन बनेगा करोड़पति) शो को फोन में खेलाते हुए महिला से 6 लाख रुपए ठग लिए. वहीं, महिला को इसकी भनक जैसे लगी...होश उड़ गए. महिला के मुताबिक, साइबर अपराधियों ने एक ही दिन और अलग-अलग समय पर उसके बैंक से 6 लाख रुपए उड़ा लिये. इसकी सूचना महिला ने तुरंत पुलिस को दी.
वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए आज शुक्रवार (4 जुलाई 2025) को अंडामन निकोबार द्वीप समूह के मायाबंदर थाना के एसआई अब्दुल शकील गिरिडीह पहुंचे. जहां उन्होंने छापेमारी करते हुए मुफ्फसिल थाना के बजतो गांव के 1 युवक, पंचबा थाना इलाके के 2 युवक और तिसरी के पपीलो गांव के रहने वाले 1 युवक को गिरफ्तार किया. जिन्होंने महिला के खाते से 6 लाख रुपए उड़ा लिये थे. बता दें, महिला से ठगी का यह पूरा मामला बीते कुछ महीने पहले की है, पुलिस के अनुसार, पीड़ित महिला एक बड़े होटल की मालकिन है जिसे साइबर अपराधियों ने उसका चयन केबीसी में होने के जाल में फंसाया.
