Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: राजधानी रांची में दो अलग-अलग हत्याकांड मामले का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. बता दें, पहला मामला राजधानी के इटकी थाना इलाके की जबकि दूसरा मामला नरकोपी थाना इलाके का है जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
राजधानी रांची के इटकी थाना इलाके में हुए उत्तम मलार हत्याकांड में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दीपक मलार को अरेस्ट किया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त सिलवट भी बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, आरोपी दीपक मलार ने सिलवट से हमला कर उत्तम मलार की हत्या की थी. वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि उत्तम मलार नशे की हालत में अक्सर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता था. घटना के दिन भी उसने घरवालों के साथ झगड़ा किया और उसके बाद उन्हें घर से निकाल दिया.
वहीं दूसरा मामला जिले के नरकोपी थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने सोमनाथ उरांव हत्याकांड मामले का खुलासा करते हुए झरिया उरांव नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, हत्या के इस मामले में आरोपी झरिया उरांव ने अवैध संबंध के शक में सोमनाथ की बेरहमी से हत्या कर दी थी.
दोनों हत्याकांड मामले में SSP ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारीइधर, इन दोनों मामले की जानकारी देते हुए डीआईजी सह रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि इटकी थाना में हुए उत्तम मलार हत्याकांड को उसके रिश्तेदार दीपक मलार ने ही अंजाम दिया था. उत्तम की पत्नी दीपक का मौसी था. उन्होंने बताया कि दीपक अपने मौसी के घर अपना मोबाइल रीचार्ज करने पहुंचा था तभी उसके मौसा ने उसे फटकार लगाई और वह उसे मारने के लिए दौड़ा. जिसपर दीपक ने उसे सिलवट से हमला किया जिससे मौके पर ही उत्तम मलार की मौत हो गई.
नरकोपी थाना इलाके में सोमनाथ उरांव हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने झरिया उरांव को अरेस्ट किया है. दरअसल, झरिया उरांव को शक था कि उसकी पत्नी से सोमनाथ उरांव का अवैध संबंध था. इस मामले में झरिया ने पहले भी उसे चेतावनी दी थी. घटना को अंजाम देने के दो दिन पहले भी उसने पत्नी के साथ उसे बात करते देखा था. जिसके बाद वह काफी गुस्से में था. और उसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दे दिया.