Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: सूरत में बिहार प्रवासी संघ के संयोजक श्री अजीत सिंह के नेतृत्व में प्रवासी बिहारियों की सक्रियता में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है. हाल ही में कई क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा, बैठकों एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों की संख्या में बिहार प्रवासियों ने भाग लिया. सचिन क्षेत्र (सीआईडी) में विधायक श्री सौरभ देसाई के क्षेत्र में बिहार प्रवासियों की तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसका नेतृत्व अजीत सिंह एवं उनकी पत्नी और स्थानीय कॉरपोरेटर श्रीमती रीना सिंह ने किया. इस यात्रा में सैकड़ों प्रवासियों ने हिस्सा लिया और देशभक्ति के साथ-साथ बिहार से जुड़ाव का संदेश दिया.
विकास पर चर्चा और मातृभूमि से जुड़ाव का आह्वान
सूरत के विभिन्न क्षेत्रों—डिंडोली, मोरा गांव, पांडेश्वर, मथुरा विधानसभा में आयोजित बैठकों में प्रवासी बिहारियों ने बिहार की प्रगति, केंद्र सरकार के सहयोग और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में हो रहे विकास कार्यों पर विचार-विमर्श किया.इन बैठकों में यह संदेश प्रमुखता से दिया गया कि जैसे प्रवासी बिहारियों ने गुजरात की कर्मभूमि को आगे बढ़ाया है, वैसे ही वे अपनी मातृभूमि बिहार को भी योगदान दें। छठ और दीपावली जैसे पर्वों पर बिहार जाकर वहां की संस्कृति और सामाजिक सहभागिता को मजबूत करें.
राजनीतिक समर्थन और जनभागीदारी
इन बैठकों में यह भी आग्रह किया गया कि आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा-नीत एनडीए को मजबूती प्रदान करें, जिससे विकास की रफ्तार बनी रहे. डॉक्टर रविंद्र वर्मा जैसे प्रमुख प्रवासी नेताओं से व्यक्तिगत मुलाकात कर उन्हें बिहार लौटकर सक्रिय भूमिका निभाने को प्रेरित किया गया.
सांस्कृतिक आयोजन भी शामिल
मां अंबे मंदिर घाट पर मां ताप्ती नदी के तट पर संध्या आरती का आयोजन प्रवासी बिहारी पंडितों द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में प्रवासियों ने भाग लिया। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक था बल्कि प्रवासी समाज की एकजुटता और सांस्कृतिक पहचान को भी दर्शाता है.सूरत में बिहार प्रवासी समाज अब केवल आर्थिक क्षेत्र तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक क्षेत्रों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहा है. मातृभूमि के विकास और समर्पण की भावना इन प्रवासियों की पहचाना बन रही है.