HomeAbout UsContact Us Apply For Job
ConfirmationAre you sure want to log out ?
Today News news update today news update jharkhand news news update today latest news naxatra news Naxatra News Hindi Naxatra News Jharkhand advocate Geetesh Chandra Giridih News

गिरिडीह के युवा अधिवक्ता गीतेश चंद्र को मिला यूट्यूब सिल्वर बटन अवॉर्ड, पारसनाथ आईटीआई में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन

27-05-2025 - 03:50 PM
Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: डिजिटल भारत के दौर में गिरिडीह के युवा अधिवक्ता गीतेश चंद्र को उनके यूट्यूब पर 1 लाख 60 हजार से अधिक सब्सक्राइब जुड़ने पर यूट्यूब की ओर से सिल्वर प्ले बटन का अवार्ड मिलने के उपलक्ष्य में रविवार को शहर के बक्सीडीह रोड में संचालित पार्श्वनाथ प्राइवेट आईटीआई में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नूकांत, उनके पूर्व मार्गदर्शक अधिवक्ता सह देवघर सिविल कोर्ट के पीपी राजकिशोर प्रसाद कुशवाहा, स्टेट बार काउंसिल झारखण्ड के सदस्य परमेश्वर मंडल, वरीय अधिवक्ता रामाधार मिश्रा, अधिवक्ता शिवेंद्र कुमार सिंहा, समाजसेवी डॉ तारकनाथ देव उपस्थित थे. 

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने अधिवक्ता गीतेश चंद्र के साथ संयुक्त रूप से केक काट कर और बधाई देकर की. वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री चंद्र मोहन प्रसाद ने कहा कि कानूनी जागरूकता फैलाना ही सभी एडवोकेटस का दायित्व है, और हम सभी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से यह कार्य करते भी है, किन्तु सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए इतने बड़े सब्सक्राइब की टीम खड़ा करना आसान नहीं. यह नियमित प्रतिबद्धता व रिलीवेंट कंटेंट पर अध्ययन अद्यापन का ही परिणाम है.


अधिवक्ता चुन्नूकान्त ने कहा कि यह निश्चित रूप से गिरिडीह बार के लिए गर्व का विषय है कि हमारे बीच के एक अधिवक्ता ने सोशल प्लेटफार्म में लीगल सेक्टर पर इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने अधिवक्ता गीतेश चंद्र को आमंत्रित करते हुए कहा कि वे अपने इस हुनर का उपयोग अपने यहां आने वाले नवीन अधिवक्ताओं का पैनल तैयार कर ओरिएण्टेशन का कार्य करें.

वहीं, स्टेट बार काउंसिल सदस्य मंडल ने कहा कि यह पहल काफी सकारात्मक है राज्य भी आप जैसे युवा अधिवक्ताओं को सहयोग करने को तत्पर है. आप की उपलब्धि की बात मैं राज्य में रखूंगा.कार्यक्रम  की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए पीपी राजकिशोर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने गीतेश के अंदर भीड़ से अलग चलने और नवाचार की ओर बढ़ने की ललक देखी थी. जिस करण आज दोनों के बीच सीनियर-जूनियर का फासला नहीं वरण मित्रवत समन्वय रहा है. जिसका परिणाम है कि अधिवक्ता गीतेश के लिए युट्यूब के बाद यह आयोजन. 

मौके पर अधिवक्ता गीतेश चंद्र ने कार्यक्रम के आयोजक अपने गुरु पीपी राजकिशोर कुशवाहा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और सभी वरीय अधिवक्ताओं के आशीर्वाद से उन्हें यह सफलता मिली है.  

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन सुनील मंथन ने किया. वहीं कार्यक्रम में पार्श्वनाथ आईटीआई के निदेशक रिंकेश कुमार व जावेद अख्तर, अधिवक्ता संघ के लाइब्रेरी सचिव सुबोनिल समानता, अभय कुमार सिंहा, शैलेश कुमार, आकाश  सलामपुरिया, अमित कुमार, शिवम केडिया, शशान्क कु., मोहित सहाय, बासुदेव दास, पुरुषोत्तम कुमार, नरेश मिस्त्री, अमर कुमार सिंहा, प्रियांशु कुमार और डालसा गिरिडीह के सीनियर पीएलवी दिलीप कुमार एवं अशोक वर्मा सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे. 
Image
28-05-2025
Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: सूरत में बिहार प्रवासी संघ के संयोजक श्री अजीत सिंह के नेतृत्व में प्रवासी बिहारियों की सक्रियता में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है. हाल ही में कई क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा, बैठकों एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों की संख्या में बिहार प्रवासियों ने भाग लिया. सचिन क्षेत्र (सीआईडी) में विधायक श्री सौरभ देसाई के क्षेत्र में बिहार प्रवासियों की तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसका नेतृत्व अजीत सिंह एवं उनकी पत्नी और स्थानीय कॉरपोरेटर श्रीमती रीना सिंह ने किया. इस यात्रा में सैकड़ों प्रवासियों ने हिस्सा लिया और देशभक्ति के साथ-साथ बिहार से जुड़ाव का संदेश दिया.

विकास पर चर्चा और मातृभूमि से जुड़ाव का आह्वान
सूरत के विभिन्न क्षेत्रों—डिंडोली, मोरा गांव, पांडेश्वर, मथुरा विधानसभा में आयोजित बैठकों में प्रवासी बिहारियों ने बिहार की प्रगति, केंद्र सरकार के सहयोग और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में हो रहे विकास कार्यों पर विचार-विमर्श किया.इन बैठकों में यह संदेश प्रमुखता से दिया गया कि जैसे प्रवासी बिहारियों ने गुजरात की कर्मभूमि को आगे बढ़ाया है, वैसे ही वे अपनी मातृभूमि बिहार को भी योगदान दें। छठ और दीपावली जैसे पर्वों पर बिहार जाकर वहां की संस्कृति और सामाजिक सहभागिता को मजबूत करें.

राजनीतिक समर्थन और जनभागीदारी
इन बैठकों में यह भी आग्रह किया गया कि आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा-नीत एनडीए को मजबूती प्रदान करें, जिससे विकास की रफ्तार बनी रहे. डॉक्टर रविंद्र वर्मा जैसे प्रमुख प्रवासी नेताओं से व्यक्तिगत मुलाकात कर उन्हें बिहार लौटकर सक्रिय भूमिका निभाने को प्रेरित किया गया.

सांस्कृतिक आयोजन भी शामिल
मां अंबे मंदिर घाट पर मां ताप्ती नदी के तट पर संध्या आरती का आयोजन प्रवासी बिहारी पंडितों द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में प्रवासियों ने भाग लिया। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक था बल्कि प्रवासी समाज की एकजुटता और सांस्कृतिक पहचान को भी दर्शाता है.सूरत में बिहार प्रवासी समाज अब केवल आर्थिक क्षेत्र तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक क्षेत्रों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहा है. मातृभूमि के विकास और समर्पण की भावना इन प्रवासियों की पहचाना बन रही है.
You May Also Like

आपका अपने चहेते चैनल "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" में तहे दिल से स्वागत है। झारखंड-बिहार सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।

Email:info@naxatranewshindi.com

Phone: +91-8271776646

Popular News

Durga Puja 2023: चक्रव्यूह को पार कर श्रद्धालु मां का कर…

रांची के हरमू मैदान में 28 अक्टूबर को बीजेपी की संकल्प …

साहेबगंज : खटिया पर ढोकर 12 किमी की दूरी तय कर मरीजों को…

Live Channel

Contact Us

Privacy Policy

Terms & Conditions

Naxatra News Hindi © 2023 - All Rights Reserved.