Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: डिजिटल भारत के दौर में गिरिडीह के युवा अधिवक्ता गीतेश चंद्र को उनके यूट्यूब पर 1 लाख 60 हजार से अधिक सब्सक्राइब जुड़ने पर यूट्यूब की ओर से सिल्वर प्ले बटन का अवार्ड मिलने के उपलक्ष्य में रविवार को शहर के बक्सीडीह रोड में संचालित पार्श्वनाथ प्राइवेट आईटीआई में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नूकांत, उनके पूर्व मार्गदर्शक अधिवक्ता सह देवघर सिविल कोर्ट के पीपी राजकिशोर प्रसाद कुशवाहा, स्टेट बार काउंसिल झारखण्ड के सदस्य परमेश्वर मंडल, वरीय अधिवक्ता रामाधार मिश्रा, अधिवक्ता शिवेंद्र कुमार सिंहा, समाजसेवी डॉ तारकनाथ देव उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने अधिवक्ता गीतेश चंद्र के साथ संयुक्त रूप से केक काट कर और बधाई देकर की. वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री चंद्र मोहन प्रसाद ने कहा कि कानूनी जागरूकता फैलाना ही सभी एडवोकेटस का दायित्व है, और हम सभी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से यह कार्य करते भी है, किन्तु सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए इतने बड़े सब्सक्राइब की टीम खड़ा करना आसान नहीं. यह नियमित प्रतिबद्धता व रिलीवेंट कंटेंट पर अध्ययन अद्यापन का ही परिणाम है.

अधिवक्ता चुन्नूकान्त ने कहा कि यह निश्चित रूप से गिरिडीह बार के लिए गर्व का विषय है कि हमारे बीच के एक अधिवक्ता ने सोशल प्लेटफार्म में लीगल सेक्टर पर इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने अधिवक्ता गीतेश चंद्र को आमंत्रित करते हुए कहा कि वे अपने इस हुनर का उपयोग अपने यहां आने वाले नवीन अधिवक्ताओं का पैनल तैयार कर ओरिएण्टेशन का कार्य करें.
वहीं, स्टेट बार काउंसिल सदस्य मंडल ने कहा कि यह पहल काफी सकारात्मक है राज्य भी आप जैसे युवा अधिवक्ताओं को सहयोग करने को तत्पर है. आप की उपलब्धि की बात मैं राज्य में रखूंगा.कार्यक्रम की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए पीपी राजकिशोर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने गीतेश के अंदर भीड़ से अलग चलने और नवाचार की ओर बढ़ने की ललक देखी थी. जिस करण आज दोनों के बीच सीनियर-जूनियर का फासला नहीं वरण मित्रवत समन्वय रहा है. जिसका परिणाम है कि अधिवक्ता गीतेश के लिए युट्यूब के बाद यह आयोजन.
मौके पर अधिवक्ता गीतेश चंद्र ने कार्यक्रम के आयोजक अपने गुरु पीपी राजकिशोर कुशवाहा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और सभी वरीय अधिवक्ताओं के आशीर्वाद से उन्हें यह सफलता मिली है.
कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन सुनील मंथन ने किया. वहीं कार्यक्रम में पार्श्वनाथ आईटीआई के निदेशक रिंकेश कुमार व जावेद अख्तर, अधिवक्ता संघ के लाइब्रेरी सचिव सुबोनिल समानता, अभय कुमार सिंहा, शैलेश कुमार, आकाश सलामपुरिया, अमित कुमार, शिवम केडिया, शशान्क कु., मोहित सहाय, बासुदेव दास, पुरुषोत्तम कुमार, नरेश मिस्त्री, अमर कुमार सिंहा, प्रियांशु कुमार और डालसा गिरिडीह के सीनियर पीएलवी दिलीप कुमार एवं अशोक वर्मा सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे.