HomeAbout UsContact Us Apply For Job
ConfirmationAre you sure want to log out ?
JPSC Jharkhand Public Service Commission JPSC RELEASED SCHEDULE SCHEDULE OF INTERVIEW AND DOCUMENT VERIFICATION INTERVIEW AND DOCUMENT VERIFICATION Naxatra news hindi naxatra news naxatra news jharkhand

JPSC ने जारी किया इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल, इस तिथि से डाउलोड करें कॉल लेटर

23-05-2025 - 01:30 PM
Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: JPSC (झारखंड लोक सेवा आयोग) ने 11वीं और 13वीं संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के सफल 864 अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शिड्यूल जारी कर दिया है. आयोग ने  इससे संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी किया है. जिसमें दस्तावेज सत्यापन कि तिथि, स्थान और समय की जानकी दी गई है. 

जानें, किस दिन होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू 
आपको बता दें, 11वीं और 13वीं संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के सफल कुल 864 अभ्यर्थियों का रांची स्थित JPSC कार्यालय में 9 जून से 22 जून 2025 तक दस्तावेज़ सत्यापन (समय : सुबह 10 बजे से) जबकि 10 जून से 23 जून 2025 तक इंटरव्यू (समय : सुबह 9.30 बजे से) होगा. इंटरव्यू के दिन सुबह 9:30 बजे तक सभी अभ्यर्थियों को रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा.

इस तिथि से डाउनलोड करें कॉल लेटर
24 मई 2025 से सभी अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in से अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए आपको अपने रोल नंबर और जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी. इच्छुक अभ्यर्थी 9 जून 2025 से पहले आयोग के काउंटर पर आवेदन देकर भी कॉल लेटर ले सकते हैं. 

परेशानी आए तो इस नंबर पर करें संपर्क
इस दौरान किसी प्रकार की अगर कोई समस्या सामने आती है तो अभ्यर्थी सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक हेल्पलाइन नंबर 9431301419 या 9431301636 पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं JPSC ने चयनित सभी उम्मीदवार से अपील की गई है कि इंटरव्यू और वेरिफिकेशन के वक्त वे अपने सभी मूल प्रमाणपत्रों के साथ निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंच जाएं. 
Image
08-07-2025
Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: नई दिल्ली के गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पातल में इलाजरत झारखंड सरकार में मंत्री हफिजुल हसन से आज मंगलवार (8 जुलाई 2025) को सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ गांडेय विधायक और पत्नी कल्पना सोरेन मुर्मू भी मौजूद रहीं. मंत्री हफिजुल हसन से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके स्वास्थ्य का हाल चाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. 

एक्स पर पोस्ट कर सीएम ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुड़गांव स्थित मेदांता हॉस्पिटल में मंत्री हफिजुल हसन से मुलाकात की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा की है जिसमें उन्होंने लिखा है ''गत दिनों गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में साथी मंत्री श्री @hafizulhasan001 की हार्ट सर्जरी हुई थी. आज अस्पताल में मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. मरांग बुरु आपको शीघ्र स्वस्थ करें, यही कामना करता हूं.''

You May Also Like

आपका अपने चहेते चैनल "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" में तहे दिल से स्वागत है। झारखंड-बिहार सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।

Email:info@naxatranewshindi.com

Phone: +91-8271776646

Popular News

Durga Puja 2023: चक्रव्यूह को पार कर श्रद्धालु मां का कर…

रांची के हरमू मैदान में 28 अक्टूबर को बीजेपी की संकल्प …

साहेबगंज : खटिया पर ढोकर 12 किमी की दूरी तय कर मरीजों को…

Live Channel

Contact Us

Privacy Policy

Terms & Conditions

Naxatra News Hindi © 2023 - All Rights Reserved.