Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: गिरिडीह में आज गुरुवार (22 मई 2025)को बीजेपी ने एक देश एक चुनाव पर गोष्ठी का आयोजन किया. कार्यक्रम का आयोजन जिले में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में किया गया. जहां केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, बीजेपी जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्रों ने हिस्सा लिया.
गोष्ठी की शुरुआत मां सरस्वती के साथ स्वामी विवेकानन्द और भारत माता के तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप जलाकर किया गया. मौके पर कई छात्रों ने एक देश एक चुनाव को भारत के विकसित और बेहतर माहौल के लिए जरूरी बताया. छात्रों ने कहा कि अलग-अलग चुनाव में देश के हर व्यवस्था को बिगाड़ दिया है. चुनाव की ड्यूटी के कारण बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाती.
इधर गोष्ठी के बाद पत्रकारों से बातचीत करतो हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि एक देश एक चुनाव अब देश की जरूरत है. लोग महसूस कर रहे है कि बार-बार होते चुनाव से विकास कार्य से जुड़ा फंड उसी में खर्च हो जाता है. अर्धसैनिक जवानों को ड्यूटी पर लगाया जाता है.
बता दें, देश के 30 से अधिक राजनीतिक दल अब एक चुनाव बिल पेश और पास कराने की मांग पर अड़े हैं. उनका समर्थन भी भारत सरकार को मिल रहा है. क्योंकि देश के युवाओं की सोच है कि अब चुनाव एक बार में ही हुआ करें. बार-बार नहीं और इसके फायदे तो अब देश की जनता ही गिना रही है. नीति आयोग भी मानता है की एक बार के चुनाव से करोड़ों रुपये का बचत है. हेमंत सरकार पर बरसते हुए केंद्रीय मंत्रीअन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हेमंत सरकार ने कैबिनेट की बैठक को भी रूटीन वर्क में शामिल कर लिया है. कैबिनेट की बैठक में सिर्फ घोषणाएं हो रही है.
वहीं दूसरी तरफ राज्य के आईएएस अधिकारी भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जा रहे है. छह माह बीत चुके है. अगर हेमंत सरकार अपनी एक उपलब्धि जनता को गिना दें, कि 2.0 हेमंत सरकार क्या कर पाई है. सिर्फ फंड नहीं मिलने के आरोप लगाकर हेमंत सरकार अब दूसरी केजरीवाल सरकार बनने की दिशा में प्रयास कर रही है.
गोष्ठी में स्कूल के शिक्षक राजेंद्र लाल बरनवाल के साथ भाजपा के प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा, विनय सिंह, चुन्नूकांत, भाजपा नेता मुकेश जालान, संदीप डंगाईच, हरमिन्दर सिंह बग्गा, शालिनी वैशखियार, संगीता सेठ, संजू देवी, प्रकाश दास, मेयर सुनील पासवान समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.