HomeAbout UsContact Us Apply For Job
ConfirmationAre you sure want to log out ?
One Country One Election jharkhand BJP Jharkhand Politics jharkhand news News update Today News news update today naxatra news naxatra news hindi naxatra news jharkhand Union Minister Annapurna Devi

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में BJP ने किया 'एक देश एक चुनाव' पर गोष्ठी, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी हुई शामिल

22-05-2025 - 03:38 PM
Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: गिरिडीह में आज गुरुवार (22 मई 2025)को बीजेपी ने एक देश एक चुनाव पर गोष्ठी का आयोजन किया. कार्यक्रम का आयोजन जिले में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में किया गया. जहां केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, बीजेपी जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्रों ने हिस्सा लिया. 

गोष्ठी की शुरुआत मां सरस्वती के साथ स्वामी विवेकानन्द और भारत माता के तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप जलाकर किया गया. मौके पर कई छात्रों ने एक देश एक चुनाव को भारत के विकसित और बेहतर माहौल के लिए जरूरी बताया. छात्रों ने कहा कि अलग-अलग चुनाव में देश के हर व्यवस्था को बिगाड़ दिया है. चुनाव की ड्यूटी के कारण बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाती. 

इधर गोष्ठी के बाद पत्रकारों से बातचीत करतो हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि एक देश एक चुनाव अब देश की जरूरत है. लोग महसूस कर रहे है कि बार-बार होते चुनाव से विकास कार्य से जुड़ा फंड उसी में खर्च हो जाता है. अर्धसैनिक जवानों को ड्यूटी पर लगाया जाता है. 

बता दें, देश के 30 से अधिक राजनीतिक दल अब एक चुनाव बिल पेश और पास कराने की मांग पर अड़े हैं. उनका समर्थन भी भारत सरकार को मिल रहा है. क्योंकि देश के युवाओं की सोच है कि अब चुनाव एक बार में ही हुआ करें. बार-बार नहीं और इसके फायदे तो अब देश की जनता ही गिना रही है. नीति आयोग भी मानता है की एक बार के चुनाव से करोड़ों रुपये का बचत है. हेमंत सरकार पर बरसते हुए केंद्रीय मंत्रीअन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हेमंत सरकार ने कैबिनेट की बैठक को भी रूटीन वर्क में शामिल कर लिया है. कैबिनेट की बैठक में सिर्फ घोषणाएं हो रही है. 

वहीं दूसरी तरफ राज्य के आईएएस अधिकारी भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जा रहे है. छह माह बीत चुके है. अगर हेमंत सरकार अपनी एक उपलब्धि जनता को गिना दें, कि 2.0 हेमंत सरकार क्या कर पाई है. सिर्फ फंड नहीं मिलने के आरोप लगाकर हेमंत सरकार अब दूसरी केजरीवाल सरकार बनने की दिशा में प्रयास कर रही है. 

गोष्ठी में स्कूल के शिक्षक राजेंद्र लाल बरनवाल के साथ भाजपा के प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा, विनय सिंह, चुन्नूकांत, भाजपा नेता मुकेश जालान, संदीप डंगाईच, हरमिन्दर सिंह बग्गा, शालिनी वैशखियार, संगीता सेठ, संजू देवी, प्रकाश दास, मेयर सुनील पासवान समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. 
Image
25-05-2025
Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कुछ ही देर में रांची एयरपोर्ट पहुंचने वाले है. उनके स्वागत के लिए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ एयरपोर्ट पहुंच गए है. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो भी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के स्वागत के लिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंच गए है. 

जमशेदपुर में प्लेटिनम जुबली समारोह में करेंगे शिरकत 
आज, 25 मई यानी रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सुबह 9:50 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद दोपहर 12:15 बजे से दोपहर 2 बजे तक जमशेदपुर के लोयोला स्कूल के फैसी (Fasy) सभागार में आयोजित सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्लेटिनम जुबली समारोह में शिरकत करेंगे. 

रांची में नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में होंगे शामिल
इसके बाद रांची के लिए वे जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से दोपहर 3:15 बजे निकल जाएंगे. और शाम 5:45 बजे से 7:40 बजे तक  रांची स्थित डंगराटोली के स्वर्णभूमि सभागार में अलग-अलग समूहों द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे. 
You May Also Like

आपका अपने चहेते चैनल "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" में तहे दिल से स्वागत है। झारखंड-बिहार सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।

Email:info@naxatranewshindi.com

Phone: +91-8271776646

Popular News

Durga Puja 2023: चक्रव्यूह को पार कर श्रद्धालु मां का कर…

रांची के हरमू मैदान में 28 अक्टूबर को बीजेपी की संकल्प …

साहेबगंज : खटिया पर ढोकर 12 किमी की दूरी तय कर मरीजों को…

Live Channel

Contact Us

Privacy Policy

Terms & Conditions

Naxatra News Hindi © 2023 - All Rights Reserved.