HomeAbout UsContact Us Apply For Job
ConfirmationAre you sure want to log out ?
Today News Latest News news update News Update Today Latest News Today Sports News Virat Kohli Kohli's retirement from test cricket Naxatra News Naxatra News Hindi Naxatra News Jharkhand

अब टेस्ट क्रिकेट से विराट कोहली ने लिया संन्यास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी आखिरी मैच

12-05-2025 - 01:36 PM
Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: भारतीय क्रिकेट टीम के 36 साल के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आज सोमवार (12 मई 025) को टेस्ट मैच से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. हालांकि इस बीच वे वनडे मैच खेलते रहेंगे. इसके साथ ही खेल के लंबे प्रारूप में उनके भविष्य के अठकलों का दौर खत्म हो गया है. बता दें, टेस्ट मैच से विराट के सन्यास लेने के ऐलान के बाद दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों का टेस्ट प्रारुप से बाहर होना जारी हो गया है. इससे पूर्व दिसंबर 2024 में रविचंद्रन अश्विन और पिछले हफ्ते ही रोहित शर्मा भी इस प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं.

टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए दिखे थे. जहां 5 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. सीरीज के पहले मैच (पर्थ टेस्ट) में विराट ने शतक जड़ा था मगर इसके बाद वे काफी संघर्ष करते हुए नजर आए थे. आपको बता दें, टेस्ट क्रिकेट से विराट का संन्यास लेने का निर्णय ऐसे वक्तपर आया है जब इंग्लैंड में अगले महीने होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चयनकर्ता कुछ ही दिनों में टीम का चयन करने वाले थे.जानकारी के लिए आपको बता दें, विराट कोहली ने पिछले वर्ष ही T20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया था.

अबतक विराट कोहली ने खेले हैं 123 टेस्ट मैच
वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ किंग्सटन में जून 2011 में विराट का टेस्ट डेब्यू हुआ था उस वक्त पहली पारी में विराट ने 4 जबकि दूसरी पारी में 15 रन जड़े थे. जनवरी 2025 में उन्होंने अपनी आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी. इस मैच में विराट ने पहली पारी में 17 और दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे. भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज और किंग विराट कोहली ने अबतक कुल 123 टेस्ट मैच खेले हैं इस दौरान 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए. उन्होंने टेस्ट मैच में 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं. 

इंस्टाग्राम पर किया संन्यास का ऐलान
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पोस्ट साझा करके विराट कोहली ने टेस्ट मैच से संन्यास का ऐलान किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि ''14 साल हो गए हैं जब मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू पहनी थी. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस यात्रा पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा.'' 

आगे विराट ने लिखा है ''सफ़ेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है. शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं. जैसे ही मैं इस प्रारूप से दूर होता हूं, यह आसान नहीं है - लेकिन यह सही लगता है. मैंने इसमें अपना सब कुछ दिया है, और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है. मैं खेल के लिए, मैदान पर जिन लोगों के साथ खेला, उनके लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभार से भरा दिल लेकर जा रहा हूं जिसने मुझे इस दौरान देखा. मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा.''
Image
13-08-2025

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:
झारखंड के सर्वमान्य दिग्गज नेता, झारखंड आंदोलन के महानायक और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन के बाद राज्य से एक आवाज जोरों की उठ रही है. वो हैं आवाज है 'दिशोम गुरु शिबू सोरेन को मरनोपरांत भारत के सर्वोच्च सम्मान ''भारत रत्न'' से सम्मानित करने की मांग.''

शिबू सोरेन को भारत रत्न से सम्मानित करने की उठी मांग
आपको बता दें, झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप सहित सूबे के कई राजनीतिक दलों के नेता लगातार शिबू सोरेन को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग केंद्र सरकार से कर रहे हैं इसी कड़ी अब JMM से लोकसभा सांसद जोबा मांझी ने केंद्र सरकार को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने झारखंड के सर्वमान्य नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन को मरनोपरांत देश का सर्वोच्च पुरस्कार ''भारत रत्न'' से सम्मानित किए जाने की मांग की है. जोबा मांझी ने अपने पत्र में लिखा है कि गुरूजी का जीवन समाज के उत्थान और गरीबों के प्रति समर्पित था उनका संघर्ष शोषण के विरूद्ध था उनका योगदान झारखंड के लिए महत्वपूर्ण रहा.



PM मोदी को पत्र में जोबा मंत्री ने क्या लिखा ?
दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी अब हमारे बीच नहीं रहे, और इस समय पूरा राज्य, पूरा देश आहत है, विचलित है. समाज के उत्थान के लिए, गरीबों को शोषण से मुक्ति के लिए जीवन-पर्यन्त संघर्ष करने वाले मसीहा का जाना अपूरणीय क्षति है. उनका जीवन देश के लिए समर्पित रहा - बाल्यकाल शोषण को समझने में बीता, युवावस्था महाजनों के साथ संघर्ष में और प्रौढ़ावस्था झारखंड के रूप में अलग राज्य के लिए आंदोलन और अदालती लड़ाइयों में बीता, उन्हें सर्वदा सत्य का साथ मिला, सर्वदा विजय मिली. बाल्यावस्था में पिता को महाजनों के शोषण की भेंट चढ़ते देखकर गुरु जी के जीवन की दिशा और लक्ष्य निर्धारित हो गई.

संघर्ष के दिनों में अपने अनेक प्रियजनों को, और अपने ज्येष्ठ पुत्र
को खोने के बावजूद कभी भी सत्य और गरीबों के लिए संघर्ष के मार्ग से विचलित नहीं हुए. यही कारण है कि उन्हें झारखंड का प्रणेता कहा जाता है, राज्य की जनता 'दिशोम गुरु' मानती है. राजनीतिक रूप से अनेक उतार-चढ़ाव के बावजूद देश व समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के कारण उनका कद और सम्मान का पूरे देश में एक खास मुकाम है. अब समय है कि महान भारत देश अपनी परम्पराओं के अनुसार सच्चे समाज-सुधारक, समाज के पिछड़े, गरीब व आदिवासी समाज के मसीहा, संघर्ष का पर्याय बन चुके दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि और अपने इस वीर सपूत के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें. अतः मेरा आग्रह होगा कि उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत-रत्न' से सम्मानित करने की कृपा जाये.

You May Also Like

आपका अपने चहेते चैनल "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" में तहे दिल से स्वागत है। झारखंड-बिहार सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।

Email:info@naxatranewshindi.com

Phone: +91-8271776646

Popular News

Durga Puja 2023: चक्रव्यूह को पार कर श्रद्धालु मां का कर…

रांची के हरमू मैदान में 28 अक्टूबर को बीजेपी की संकल्प …

साहेबगंज : खटिया पर ढोकर 12 किमी की दूरी तय कर मरीजों को…

Live Channel

Contact Us

Privacy Policy

Terms & Conditions

Naxatra News Hindi © 2023 - All Rights Reserved.