HomeAbout UsContact Us Apply For Job
ConfirmationAre you sure want to log out ?
Ghazwa-e-Hind Today News latest news news update Ranchi News Ranchi MLA MLA CP Singh naxatra news hindi Naxatra News Naxatra News Jharkhand Crime News In Ranchi Crime News Today

सोशल मीडिया पर 'ग़ज़वा-ए-हिंद' का नारा लगाने वाला Ranchi का युवक गिरफ्तार

11-05-2025 - 05:21 PM
Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर 'ग़ज़वा-ए-हिंद' का नारा लगाने वाले रांची के युवक फरहान मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें, रांची से बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने युवक फरहान के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए बताया था कि रांची के रहने वाले एख युवक फरहान मलिक द्वारा सोशल मीडिया पर गजवा-ए-हिंद का नारा लगाते हुए पोस्टर जारी किया गया है. जिसे देखते ही उन्होंने मांग की है कि इस पर कड़ी कार्रवाई की जाए. 

सीपी सिंह ने आगे कहा कि यह नई बात नहीं है. लेकिन जब वह इन बातों को कहते है तो उसे अलग नजरिए से देखा जाता है. जबकि वह देश और राष्ट्र हित में अपनी बातों को रखते हैं. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मदरसे में ही ऐसी शिक्षा दी जाती है. उन्होंने कहा कि गजवा-ए-हिंद का सपना सिर्फ इस युवक का नहीं है. बल्कि भारत में ऐसे लोग भरे पड़े हुए हैं.

सीपी सिंह ने X के जरिए की थी कार्रवाई की मांग
सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए सीपी सिंह ने लिखा है ''ध्यान दें - फ़रहान मलिक, रांची निवासी ने अपने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें साझा की हैं, वे बेहद भड़काने वाली एवं राष्ट्रीय सुरक्षा व भारत की संप्रभुता से जुड़ा है. इंस्टाग्राम पर 'ग़ज़वा-ए-हिंद' का नारा, भारतीय सेना का अपमान, और सबसे गंभीर उसने वह झंडा साझा किया है, जो ISIS, तालिबान, अल-कायदा जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों की पहचान है.

यह न केवल खुला राष्ट्रद्रोह है, बल्कि एक आतंकवादी मानसिकता का स्पष्ट संकेत भी है. यह मामला केवल एक युवक का नहीं, बल्कि उस ज़हरीली विचारधारा को दर्शाता है जो कुछ मौलानाओं और मदरसों के माध्यम से युवाओं के मन में भरी जा रही है. समय है कि इस युवक को तुरंत गिरफ़्तार कर पूरी गहराई से जांच हो, कहीं यह किसी बड़े आतंकी नेटवर्क से तो नहीं जुड़ा हुआ है? ऐसी सोच, ऐसे इरादे और ऐसे लोगों को अगर आज सबक नहीं सिखाया गया, तो कल यह बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. देश को बचाना है, तो कठोर कदम अभी उठाने होंगे.''

Image
15-05-2025
Ranchi News Hindi 
Ranchi Desk: बुधवार (15 मई 2025) को मणिपुर के चंदेल जिले में असम राइफल्स और उग्रवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. जिसमें 10 उग्रवादियों को मार गिराया गया. जानकारी के अनुसार, उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन अब भी जारी है. सेना के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि म्यांमार सीमा से सटे न्यू समताल गांव के आसपास सशस्त्र बलों ने उग्रवादियों के गतिविधियों की खुफिया जानकारी के बाद यह ऑपरेशन शुरू की है जो अब भी जारी है.

इसकी सूचना इंडियन आर्मी के ईस्टर्न कमांड ने सोशल मीडिया साइट X पर जानकारी साझा की है साथ ही बताया है कि असम राइफल्स की एक यूनिट 14 मई को स्पीयर कॉर्प्स के न्यू समताल गांव, खेंगजॉय तहसील में उग्रवादियों के खिलाफ यह ऑपरेशन की शुरूआत की है भारतीय सेना ने यह भी बताया है कि जिस इलाके में ऑपरेशन चलाई जा रही है वह इलाका भारत-म्यांमार अंतर्राष्ट्रीय सीमा के काफी करीब है जो हमेशा उग्रवादियों का गढ़ बना रहता है. 

X पर सेना ने दी जानकारी
सेना के मुताबिक, 'उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान जब पूरे इलाके में जवानों ने घेराबंदी की.  तो अचानक संदिग्ध उग्रवादियों ने उनपर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. हालांकि उग्रवादियों के गोलीबारी के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में जवानों ने संयम और रणनीति के साथ अपनी तरफ से फायरिंग की. सेना के अनुसार, इस मुठभेड़ में 10 उग्रवादियों को मार गिराया गया है.' इसके साथ ही सेना ने यह जानकारी भी दी है कि उग्रवादियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए गए हैं. बता दें, सीमा पर चल रहे इस ऑपरेशन को ‘कैलिब्रेटेड’ यानी योजनाबद्ध और सटीक बताया गया है.


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन इलाके में और भी कई उग्रवादियों के छिपे होने की आशंका है जिसे देखते हुए यह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है जो अब भी जारी है. वहीं इस ऑपरेशन के दौरान किसी भी जवान के हताहत होने की खबर नहीं है. उग्रवादियों के खिलाफ यह कार्रवाई मणिपुर में जारी अशांति के बीच सुरक्षाबलों की तरफ से एक अहम सफलता मानी जा रही है.  
You May Also Like

आपका अपने चहेते चैनल "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" में तहे दिल से स्वागत है। झारखंड-बिहार सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।

Email:info@naxatranewshindi.com

Phone: +91-8271776646

Popular News

Durga Puja 2023: चक्रव्यूह को पार कर श्रद्धालु मां का कर…

रांची के हरमू मैदान में 28 अक्टूबर को बीजेपी की संकल्प …

साहेबगंज : खटिया पर ढोकर 12 किमी की दूरी तय कर मरीजों को…

Live Channel

Contact Us

Privacy Policy

Terms & Conditions

Naxatra News Hindi © 2023 - All Rights Reserved.