Ranchi News Hindi
Ranchi Desk: CUJ (सेट्रंल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड) के जीवन विज्ञान विभाग का ICAR (इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल बायोटेक्नोलॉजी (IIAB), रांची के साथ MOU (समझौता) हुआ. इस दौरान दोनों संस्थानों के बीच लंबी अवधि के कई समझौते हुए. इस समझौते के मुताबिक, विश्वविद्यालय के सभी विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, आईसीएआर - आईआईएबी के साथ संयुक्त कार्यक्रम और शोध कर सकते हैं. साथ ही विद्यार्थियों को इंटर्नशिप, ट्रेनिंग और प्रयोगशाला के सदुपयोग करने के सहयोग किया जाएगा.
प्रभारी कुलपति प्रो केबी पंडा ने कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास के मार्गदर्शन में किए गए इस समझौते पर सभी को बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के लिए कार्य करता है और इसके द्वारा भविष्य का निर्माण करता है. इस तरह के एमओयू को कार्यात्मक होना चाहिए जो कि दोनों संस्थानों के सभी लोगों के लिए लाभदायक हो. इस तरह के सहयोग और अकादमिक एक्सचेंज से एक सही मायने में देश में ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था हम बना सकते हैं.

आईसीएआर - आईआईएबी, रांची के निदेशक प्रो सुजय रक्षित ने इस समझौते पर हर्ष जताया. उन्होंने कहा कि इस समझौते के तहत दोनों संस्थान एक दूसरे के साथ संसाधनों का सहयोग कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि कोविड के बाद हमें समझ में आया कि सारी चीजें जुड़ी हुई हैं, इसलिए हमें एक दूसरे के साथ मिलकर संयुक्त कार्यक्रम करना चाहिए. झारखंड जैसे राज्य में यह सहयोग और बेहतर बदलाव लाएगा जहां की दो राष्ट्रीय स्तर के संस्थान साथ आ रहे हैं. इस राज्य में नए प्रयोग और उसके इस्तेमाल से बदलाव की काफी संभावनाएं हैं.
कुलसचिव केके राव ने भी सभी को बधाई दी और इस तरह के सहयोग की सराहना की. उन्होंने कहा कि देश के सभी प्रतिष्ठित संस्थानों को मिलकर शोध और अकादमिक सहयोग करना चाहिए ताकि एक जैसे कार्यों में सामंजस्य के साथ कार्य किया जा सके.
डीन शोध एवं विकास, प्रो. अरुण कुमार पाढ़ी और डीन अकादमिक प्रो. मनोज कुमार ने भी सभी को बधाई दी और सीयूजे द्वारा किए गए सभी एमओयू के बारे में जानकारी दी.
समझौते के दस्तावेज़ का हस्तांतरण प्रभारी कुलपति और विश्वविद्यालय के अधिकारियों और प्राध्यापकों की मौजूदगी में कुलसचिव सीयूजे, केके राव और आईसीएआर - आईआईएबी, रांची (IIAB-ICAR) निदेशक प्रो सुजय रक्षित के बीच हुआ.
समझौते के दौरान आईसीएआर - आईआईएबी, रांची (IIAB-ICAR) निदेशक, प्रो. सुजय रक्षित, मुख्य वैज्ञानिक, डॉ बिप्लव सरकार, और डॉ राम्या मौजूद थे. सीयूजे के तरफ से प्रो केबी पंडा, प्रभारी कुलपति, कुलसचिव केके राव, डीन शोध एवं विकास, प्रो अरुण कुमार पाढ़ी, डीन अकादमिक, प्रो मनोज कुमार, डीन नेचुरल साइंस, प्रो मनोज कुमार, भौतिकी विभागाध्यक्ष, प्रो सारंग मेढेकर, प्रो डी बी लाटा, परीक्षा नियंत्रक, प्रो बीबी मिश्रा, प्रो आशीष सचान, डॉ पी के परिदा, डॉ प्रवीण शर्मा, डॉ अनिल कुमार और डॉ सुदर्शन यादव मौजूद थे.