Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा ही जा रहा है. अब दोनों देशों के बीच लगातार तनातनी की खबरें सामने आ रही है. ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किए जाने के बाद इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक कर पहलगाम हमले का बदला लिया. भारत एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान भी भारत के खिलाफ लगातार कार्रवाई की बात कर रहा है. लेकिन इस बीच सामने आई है कि भारत के अटैक से पाकिस्तान के लाहौर, सियालकोट और एक अन्य शहर में पाकिस्तानी सेना की एयर डिफेंस यूनिट को काफी नुकसान पहुंचा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के ड्रोन हमले से पाकिस्तानी सेना के HQ-9 मिसाइल डिफेंस सिस्टम यूनिट्स को भारी नुकसान पहुंचा है. लाहौर के साथ ही पाकिस्तान के कई अन्य जगहों (चकवाल, कराची, मियानो, मियांवाली, रावलपिंडी, गुजरांवाला, बहावलपुर, चोर और अटक) पर भी ऐसे ड्रोन हमले हुए हैं.
पाकिस्तान की चाल भारत ने की नाकाम
बयान जारी कर बताया गया है कि 7 और 8 मई की रात पाकिस्तान ने मिशाइलों और ड्रोन का उपयोग करके भारत के श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, अवंतीपुरा, जालंधर, कपूरथला, आदमपुर, लिधियाना, भटिंडा, नल, चंडीगढ़, उत्तरलाई, फलोदी और भुज समेत उत्तरी और पश्चिमी हिस्से में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की. लेकिन पाकिस्तान के इन हमलों को काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम ने बेअसर कर दिया. जिसके मलबे अब कई जगहों से बरामद किए जा रहे हैं. जो पाक के हमलों को साबित कर रहे हैं.
इधर, भारत सरकार ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया है कि पाकिस्तान के कई जगहों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को आज गुरुवार (8 मई 2025) की सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने अपना निशाना बनाया. जानकारी के मुताबिक, एक एयर डिफेंस सिस्टम को भी तबाह कर दिया गया है. आगे बताया गया है कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के बारामुल्ला, कुपवाड़ा, उरी, मेंढर, पुंछ और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का उपयोग करते हुए नियंत्रण रेखा के पार गोलीबारी का दौर बढ़ा दिया है.
'निर्दोषों को पाकिस्तान ने निशाना बनाया...'
बयान जारी करते हुए भारत सरकार ने आगे कहा है कि पाकिस्तान की गोलीबारी में 16 निर्दोषों की जान गई है. जिनमें 3 महिलाएं और 5 बच्चे शामिल हैं. हालांकि पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और आर्टिलरी की गोलीबारी को रोकने के लिए यहां भी भारत को जवाब देना पड़ा. आगे यह भी कहा गया है कि भारतीय सशस्त्र बलों ने तनाव न बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है, बशर्ते पाकिस्तानी सेना इसका सम्मान करें.